Samantha Ruth Prabhu
Samantha Ruth Prabhu कुछ समय के लिए एक्टिंग से ब्रेक लेकर अपनी लाइफ एंजॉय करती नज़र आ रही है। इन दिनों वह बाली में वेकेशन पर गई हुई है।
अभिनेत्री की वीडियो
साउथ की प्रसिद्ध अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु पिछले कुछ दिनों से सुर्खियां बटोरती नज़र आ रही है। अभिनेत्री ने एक्टिंग की दुनिया से कुछ टाइम के लिए ब्रेक लिया है और इस समय वह अपनी हेल्थ पर ध्यान देती नज़र आ रही है। एक साल तक अभिनेत्री ने खुद पर ज़्यादा ध्यान देने का फैसला किया है। वह अपनें pending projects पूरे करेंगी लेकिन वह कोई भी नया प्रोजेक्ट साइन नहीं करने वाली है। हाल ही में अभिनेत्री meditation session के लिए Isha Foundation गई थी। जिधर की फोटो एवं वीडियो सोशल मीडिया पर उन्होंने शेयर की थी। सामंथा ने ice bath लिया है जिसकी वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल होता देखा जा रहा है।
अभिनेत्री इन दिनों वेकेशन के लिए बाली गई हुई है। जिनके साथ वह काफी एंजॉय करती दिखाई दे रही है। सामंथा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें अभिनेत्री लगभग 4 डिग्री टेम्प्रेचर में ice bath ले रही है। उन्होंने ice bath को 6 मिनट तक लिया है। मसल्स के दर्द के साथ सूजन को भी दूर करने में ice bath फायदेमंद माना जाता है।
अभिनेत्री एंजॉय कर रही है बाली में
सामंथा ने बाली वेकेशन की फोटो और वीडियो शेयर अपने फैंस के साथ शेयर की है। अभिनेत्री ने एक फोटो शेयर करते हुए बताया था कि बंदर ने आकर उनके sunglasses ले लिए थे। उन्होंने एक फोटो भी शेयर की थी जिसमें उन्होंने लिखा था -यह आखिर बार था जब उन्होंने अपने shades देखे थे। फोटो में अभिनेत्री ने अपने पीछे बंदर को हाइलाइट किया है।
अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की बात करे तो जल्द ही सामंथा Vijay Deverakonda के साथ खुशी फिल्म के अंदर नजर आने वाली है। यह फिल्म 1 सितंबरके दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इसके अलावा वह Citadel India में वरुण धवन के साथ नजर आने वाली है जो की अमेजन प्राइम पर यह सीरीज रिलीज होगी। अभिनेत्री आखिरी बार शकुंतला फिल्म में देखने को मिली थी जो बॉक्स ऑफिस में कुछ कमाल नहीं कर पाई थी।