Sunday, December 22, 2024
9.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeENTERTAINMENT News in Hindi - DeshrojanaTanushree Dutta को किया गया जमकर troll

Tanushree Dutta को किया गया जमकर troll

Google News
Google News

- Advertisement -

Tanushree Dutta हुई Trolled
Tanushree Dutta काफी दिनों से तीर्थ यात्रा पर गई हुई है। वह वाराणसी के अंदर लगातार मंदिरों के दर्शन करती नज़र आ रही है जिसकी एक झलक उन्होंने अपने fans के साथ भी share की है।

Tanushree Dutta हुई Trolled
nana patekar के साथ एक film की shooting के दौरान किए गए उत्पीड़न के खिलाफ बोलने के बाद bollywood में me to अभियान को शुरू करने वाली Tanushree Dutta पिछले कई दिनों से वाराणसी के अंदर अध्यात्मिक यात्रा पर निकली हुई है। एक्ट्रेस bollywood में बहुत से पवित्र स्थानों की यात्रा पर निकली हुई है। हाल में ही उन्होंने गंगा के अंदर स्नान करते हुए एक video को शेयर किया था। जिसके बाद उन्हें लोग काफी troll करने लगे है। साथ ही गंगा के अंदर फैली हुई गंदगी को देखते हुए अभिनेत्री को अपनी skin के ऊपर ध्यान देने की हिदायत देने लगे थे। जिसके ऊपर एक्ट्रेस ने अब एकदम करारा जवाब दिया है।

गंगा के अंदर डुबकी लगाने के ऊपर troll हुई Tanushree
Tanushree Dutta ने हाल ही में गंगा के अंदर डुबकी लगाते हुए अपने official instagram account पर एक video share किया था। जिसमें एक्ट्रेस Manikarnika Ghat के पास में डुबकी लगाती हुई नजर आई है। हालांकि उन्हें इसके लिए trolling का भी सामना करना पड़ा और लोग उन्हें अपनी skin के protection की सलह देने लगे थे। एक user ने इसके ऊपर comment किया है की त्वचा से संबंधी परेशानियों के लिए वह तैयार रहें। एक दूसरे user ने comment किया है की भारत के अंदर अंधविश्वास top पर है। वहीं Tanushree के एक दोस्त ने उनके लिए काफी concern जताते हुए comment किया है , ‘ tanu , Manikarnika Ghat A Dead Bodies पोरानो हो। गंगा सबसे ज़्यादा प्रदूषित नदी में से एक है। Tanushree ने एक post पर comment का जवाब देकर लिखा है की हे भगवान!! मुझे यह सब नहीं मालूम था। डुबकी तो लग गई है अब जो भी होगा देखा जाएगा। अभिनेत्री को लगता है की वह ठीक हो जाएंगी कुछ नहीं होगा उन्हें।

comments करे off
फिलहाल Tanushree ने अपनी इस post के ऊपर comments off कर दिए है। जिनकी वजह से उनके post के ऊपर कोई comment show नहीं हो रहा है। वहीं उनके work front की बात करें तो अभिनेत्री फिलहाल break पर है और वह bollywood के अंदर come back का इंतजार कर रही है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments