पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने सना जावेद से शादी कर ली है। यह उनकी तीसरी शादी है। इससे पहले उनकी शादी आयशा सिद्दीकी और टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से हुई थी। 2010 में सानिया से शादी करने के लिए शोएब को आयशा को तलाक देना पड़ा। इसके बाद जब सानिया से दूरियां बढ़ने की खबरें आईं तो हर किसी के मन में यही सवाल था कि क्या दोनों के बीच तलाक हो गया है? अब सानिया के पिता इमरान मिर्जा के एक बयान से पूरा मामला साफ हो गया है। ये तलाक शोएब ने नहीं बल्कि सानिया ने दिया था।
पिता इमरान ने एक न्यूज एजेंसी को दिए बयान में कहा- यह ‘खुला’ था। ‘खुला’ के तहत एक मुस्लिम महिला को अपने पति को एकतरफा तलाक देने का अधिकार है। ‘खुला’ लेने की चाहत सिर्फ पत्नी ही रख सकती है। इमरान मिर्जा का ये बयान खूब वायरल हो रहा है।
‘खुला’ क्या है?
खुला तलाक का दूसरा रूप है। तलाक से इसका एकमात्र अंतर यह है कि इसे महिला की ओर से लिया जा सकता है। खुला के जरिए कोई महिला अपने पति से रिश्ता तोड़ सकती है। तलाक में पुरुष अपनी पत्नी से अलग होने का फैसला करता है, जबकि दूसरी ओर, खुला में पत्नी अपने पति से अलग होने का फैसला करती है। इस प्रकार के तलाक का उल्लेख ‘कुरान’ में भी किया गया है।
शोएब ने तीसरी बार की शादी
सानिया, शोएब मलिक की दूसरी पत्नी हैं। इससे पहले उन्होंने भारत की आयशा सिद्दीकी से शादी की थी। 2010 में उन्होंने भारतीय टेनिस स्टार सानिया से शादी की। आठ साल बाद दोनों माता-पिता बने। दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम इजहान मिर्जा मलिक है। ये दोनों शादी के 14 साल बाद अलग हो गए। जिसके बाद अब शोएब ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी कर ली है। शनिवार को शोएब ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर इसकी पुष्टि की।