देश रोज़ाना: बॉलीवुड के जाने- माने अभिनेता सुनील शेट्टी उर्फ़ अन्ना आज अपने शादी की 41वीं सालगिरह मना रहे है। 25 दिसंबर को सुनील और माना शादी के बंधन में बंधे थे। आज 25 दिसंबर, सोमवार के दिन इस खास मोके पर सुनील ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दोनों की खूबसूरत फोटो शेयर करते हुए पत्नी माना को बधाई दी है ।
सुनील शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम आकउंट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ” Happy happy anniversary wifey … locked , knotted, tangled and tied to each other for 41 years now…you will forever my always !! ” 🖤 इस पोस्ट पर उनके बॉलीवुड दोस्तों के साथ उनके ढेर सरे फैंस ने उन्हें सालगिरह की बधाई।
इस मोके पर सुनील शेट्टी की बेटी और बॉलीवुड एक्टर आथिया शेट्टी ने भी अपने माता- पिता को सालगिरह की बधाई दी । आथिया ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा ” Happy Birthday to my Defintion of Love, Trust and Friendship “. साथ ही दोनों की एक पुरानी सगाई की तस्वीर भी शेयर की।
बता दे, कि शादी से पहले 9 साल के करीब सुनील और माना लम्बे समय तक रिलेशनशिप में रहे है । दरअसल, सुनील दक्षिण भारतीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं और माना मुस्लिम धर्म से थी, जिसके चलते इन दोनों के परिवार ही इस रिश्ते के खिलाफ थे लेकिन दोनों एक दूसरे से शादी का मन बना चुके थे। उन्हें ये विश्वास हो गया था कि वो दोनों एक दूसरे के लिए ही बने है, और उन्होंने ये विश्वास अपने परिवार वालो को भी दिलवाया। जिसके चलते बाद में दोनों परिवार शादी के लिए तैयार हो गए।
– रूद्र मुख़र्जी