Shraddha Kapoor
Shraddha Kapoor हाल ही में airport पर स्पॉट हुई थी। उनका एक वीडियो social media पर वायरल हो रहा है।
Fan Proposed Shraddha Kapoor
बॉलीवुड की अभिनेत्री Shraddha Kapoor अपनी मासूमियत और fitness के लिए जानी जाती है। उनकी cuteness फैंस को अपना दीवाना बना देती है। Shraddha जहां पर भी जाती है वह अपने फैंस से जरुर मिलती है। हाल ही में Shraddha airport पर स्पॉट हुई थी और उन्हें देखने के बाद उनके एक फैन ने उन्हें प्रपोज कर दिया। Shraddha से मिलने के लिए उनका यह फैन फूलों को गुलदस्ता लेकर एयरपोर्ट पर आया हुआ था। Shraddha का यह वीडियो social media पर वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो को लेकर ढेर सारे कमेंट करते नज़र आ रहे है।
Shraddha Kapoor airport पर white short और white color का ही full sleeves top पहने नजर आई थी। इस लुक को उन्होंने sneaker के साथ कंप्लीट किया था। airport पर ही आकर एक फैन ने Shraddha को प्रपोज कर दिया था।
वीडियो हुआ तेज़ी के साथ वायरल
वीडियो में दिखाया गया कि जैसे ही Shraddha अपनी कार से उतरती है वैसे ही उनका फैन फूलों का गुलदस्ता लेकर जाता है जिसके बाद वह उन्हें घुटनों पर बैठकर propose करता है। Shraddha भी अपने उस फैन का दिल रखने के लिए। उसके साथ हाथ मिलाकर paparazi के सामने अपने superfan के साथ फोटोज क्लिक करवाती है।
यूजर्स ने लगाई कमेंट की लाइन
एक यूजर ने लिखा की अरे यह लप्पू , झिंगू जैसा लड़का सचिन कहां से आ गया है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा की Shraddha कितनी humble और fit है। वहीं एक यूजर ने अभिनेत्री के लिए लिखा की मेरी half girlfriend बन जाओ। अगले ने लिखते हुए कहा की स्कूल जाओ भाई और पढ़ाई करो , इतनी कम उम्र में celebrities को पटा रहे हो।
हाल ही में Shraddha Kapoor ने अपनी आने वाली फिल्म stree 2 के पहले schedule की Shooting खत्म करके वापस आई थी। Makers ने हाल में ही फिल्म के sequel की announcement की थी। उन्होंने motion teaser release करते हुए लिखा था की एक बार फिर Chanderi में फैला आतंक। stree 2 की Shooting शुरू हो गई है जो की आ रही है अगस्त 2024 को।