Mumbi: साल 2014 में रिलीज हुई ‘यारियां’ फिल्म का सीक्वल 9 साल बाद आने वाला है फिल्म सिनेमाघरों में आने से पहले ही विवादों के बीच फस गई है। कुछ दिनों पहले रिलीज़ हुए फिल्म के टीजर ने जहां फैंस के बीच फिल्म को लेकर उत्साह जगाया था, वहीं हाल ही में रिलीज़ किए गए इसके गाने ने फिल्म को विवादों के बीच ला कर खड़ा कर दिया है। फिल्म पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है, जिस पर मेकर्स ने रिएक्ट भी किया है।
मेकर्स पर SGPC ने लगाया आरोप
‘यारियां 2’ का प्रमोशन जोरो शोरो से हो रहा है। 20 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही यह फिल्म सिनेमाघरों में आने से पहले ही विवादों में आ गई है। निर्माताओं ने हाल ही में ‘Saurey Ghar’ नाम का इसका पहला गाना रिलीज किया था। लेकिन, सिख संगठन Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee (SGPC) ने गाने के कुछ सीन पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि कुछ दृश्यों में, सिखों के आस्था के प्रतीक को अभिनेता द्वारा आपत्तिजनक तरीके से इस्तेमाल किया गया है।
कानूनी कार्रवाई की दी गई धमकी
SGPC ने अपने ट्विटर पर इस बारे में ट्वीट कर यह जानकारी दी और सरकारी अधिकारियों से अनुरोध किया कि वे इस मामले की पुष्टि करे और गाने को Youtube और दुसरे Plateform से हटा दें, अन्यथा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। SGPC ने लिखा, ‘राधिका राव और विनय सप्रू द्वारा निर्देशित यारियां 2 फिल्म के ‘Saurey Ghar’ गाने में फिल्माए गए दृश्यों पर हम अपनी आपत्ति जताते हैं, क्योंकि अभिनेता सिख ककार कृपाण को आपत्तिजनक तरीके से पहने नजर आ रहे हैं, इसने दुनिया भर में सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं को गंभीर रूप से ठेस पहुचाई है।
निर्देशकों ने दी सफाई
SGPC के ट्वीट के तुरंत बाद, ‘यारियां 2’ के निर्देशक राधिका राव और विनय सप्रू ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि, ‘हम यह स्पष्ट करना चाहते है की गाने में अभिनेता ने कृपाण नहीं’ बल्कि खुखरी पहनी है। वास्तव में, फिल्म के संवाद स्पष्ट रूप से स्पष्ट करते हैं कि यह खुखरी है। दिखने में समानता के कारण उत्पन्न हुई किसी भी गलतफहमी के लिए हमें खेद है। हमारा इरादा कभी भी किसी की धार्मिक मान्यता को ठेस पहुंचाना नहीं था।