आजकल की दुनिया में मशीन और तकनीक के इस्तमाल से कई ऐसे कार्य हैं जो घंटों की जगह चुटकियों में हो जाते है लेकिन कई बार ये तकनीकी लोगों के जानलेवा बन जाती है ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योकि हाल ही में एक ऐसी घटना सामने आई जिसमे जीपीएस युवक जीपीएस का इस्तमाल करते हुए सीधे नदी में जा गिरे और मौके पर ही दम तोड़ दिया।
कब कहाँ कैसे , जीपीएस ने ली 3 जान ?
साथियों आपको बता दूँ की रामगंगा नदी पर जाते समय हादसा हुआ। हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण नदी पर बना पुल टूट गया था… लेकिन GPS में आगे बढ़ने का निर्देश दिखा रहा था। इसलिए कार तेज़ रफ़्तार से पुल पर चढ़ गई… और अचानक टूटे हुए पुल को देखकर कार की गति पर नियंत्रण नहीं हो सका। कार सीधे नदी में जा गिरी।
बता दें रामगंगा नदी उत्तर प्रदेश में है , तेज बरसात से नदी भर गयी और पुल्ल टूट गया लेकिन जीपीएस मतलब की टेक्नोलॉजी पर अँधा विश्वास करने की वजह से ये तीन दोस्त रुके नहीं बल्कि उस टूटे हुए पुल्ल पर ही जाने लगे। जिसके बाद गाड़ी बह गयी और जब स्थानियो लोगों ने युवकों को निकाला तीनो मृतक मिले इसके बाद तीनो के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
इस घटना से हमे ये सीख मिलती है की हमे कभी तकनीक के भरोसे नहीं रहना चाहिए थोड़ा दिमाग खुद लगाकर चलना चाहिए और इस युग में चल रहे तकनीक के प्रति अंधे विश्वास से लोगों को जागरूक करना चाहिए। यदि आपका जानकार भी जीपीएस के ऊपर निर्भर है तोह ये जानकारी उस तक जरुरु शर करें धन्यवाद।