पलवल : डेमोक्रेटिक स्कूल टीचर्स संगठन की जिला कार्यकारिणी की बैठक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान गीतेश कुमार ने की तथा संचालन राज्य एवं जिला महासचिव वेदपाल ने किया। बैठक में संगठन के किए गए कार्यों की समीक्षा की गई तथा भविष्य के कार्यों की रूपरेखा पर विचार किया गया।अध्यापकों को संबोधित करते हुए जिला प्रधान गीतेश कुमार, राज्य एवं जिला महासचिव वेदपाल, राज्य उप प्रधान ओमप्रकाश जाखड़ तथा जिला उप प्रधान वीर सिंह सौरोत ने अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि एससी बीसी एवं बीपीएल वर्ग से संबंधित छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति राशि पिछले सत्र सहित वर्तमान सत्र की अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। कार्यालय में अनुभाग अधिकारी(एस.ओ) ने ज्वाइन कर लिया है, इसलिए अध्यापकों की एसीपी तथा चिकित्सा प्रतिपूर्ति मामलों का शीघ्र निपटान होना चाहिए। जेबीटी अध्यापकों के 50 प्रतिशत से कम अंक होने के कारण रुके एसीपी मामलों को हल करवाने के लिए जिला और राज्य स्तर पर प्रयास तेज होना चाहिए। सामान्य स्थानांतरण के मामले में शिक्षा विभाग की स्पष्ट नीति की मांग की गई। नए ब्लॉक ईयर के लिए सेवा निवृत्त और कार्यरत अध्यापकों की एलटीसी का बजट,पार्ट टाइम डीटीएच,चिकित्सा प्रतिपूर्ति एक्सग्रेशिया आदि के बजट सहित बहुत सारी समस्याओं पर गहन विचार विमर्श किया गया।बैठक में मुख्य रूप से जिला ऑडिटर सुरेंद्र कुमार,जिला कोषाध्यक्ष नरेश कुमार,वरिष्ठ उप प्रधान सरला देवी, मुक्ता शर्मा,सरोज देवी,सुलक्षणा,महेश चंद्र, प्रकाश बघेल, अनिल शर्मा, शिवदयाल, तरुण जैन,महेंद्र कुमार,जयपाल डागर, राजपाल तंवर,धर्मेंद्र नरवीर सैनी, गुलाब सिंह, गिर्राज सिंह,रेखा सैनी,प्रेम राज, कैलाश चंद,नरेंद्र कुमार सुरेंद्र शर्मा,बालकृष्ण जगदीश गुप्ता,यशपाल पाराशर,समय पाल,विनोद कुमार तथा त्रिलोक चंद आदि अध्यापकों ने भाग लिया
पलवल में डेमोक्रेटिक स्कूल टीचर्स संगठन की बैठक सम्पन्न, शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा हुई
- Advertisement -
- Advertisement -
RELATED ARTICLES