हरियाणा योग आयोग के चैयरमैन डॉ जयदीप आर्य एवं आयुष विभाग पलवल की तरफ से जिला आयुष अधिकारी डॉ संजीव कुमार के नेतृत्व में आयोजित “हर घर परिवार सूर्य नमस्कार” कार्यक्रम का आयोजन जिले के सभी ब्लॉकों की सभी व्यायाम शालाओं एवं सरकारी विद्यालयों में आयोजित किया जा रहा है। हर घर परिवार सूर्य नमस्कार कार्यक्रम 12 जनवरी से 12 फरवरी 2025 तक मनाया जाएगा।
इस योग कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ रामजीत योगाचार्य को बनाया गया है। इस जीवन शैली जागरूकता कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति पलवल,भारत स्वाभिमान न्यास पलवल,जिले के सभी प्राकृतिक चिकित्सा एवं कायाकल्प संस्थान एवं सामाजिक संस्थाएं पूर्ण योगदान दे रही है।
आयुष योग सहायक ज्ञानचंद जी, धीरज जी ,अभय रावत जी,कृष्ण भारद्वाज जी,रोहित जी,भगत जी, सतीश आर्य जी, नेहा भारद्वाज, नेहा कौशिक, शशि, वर्षा एवं योग इंस्ट्रक्टर अमरजीत,सीमा कौशिक, खेमचंद महाबली,आदि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं।
ज़िला आयुष अधिकारी डॉ संजीव कुमार ने सभी लोगों से अनुरोध किया कि हर घर परिवार में सूर्य नमस्कार और योग क्रियाओं को अपना कर जीवनशैली को स्वस्थ रखा जा सकता है।सूर्य नमस्कार अपने आप में सम्पूर्ण योग अभ्यास है जो बौद्धिक क्षमता, शारीरिक और मानसिक विकास को बेहतर करता है। डॉ संजीव कुमार ने बताया कि इस सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है।।आयुष विभाग के सभी आयुष योग सहायक एवं योग इंस्ट्रक्टर पूरे मनोयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रतिदिन व्यायामशालाओं और विद्यालयों में सूर्य नमस्कार करवा रहे है।