-तीन माह से था फरार
देश रोजाना, हथीन। एवीटी स्टाफ हथीन की टीम ने एक फरार अवैध हथियार बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी देते हुए हथीन एवीटी स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर कर्मबीर श्यौराण ने बताया कि स्टाफ में तैनात सब इंस्पेक्टर जमशेद अली के नेतृत्व वाली टीम ने 15 नवंबर को गश्त के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर हथीन – पलवल रोड पर गांव गढ़ी विनोदा कट के पास से साबिर निवासी टीकरी ब्राह्मण को एक कट्टा सहित गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ हथीन थाना में शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज कराकर आरोपी से बरामद अवैध हथियार के बारे में जब गहनता से पूछताछ की गई तो उसने बताया था कि यह कट्टा उसने अपने ही गांव के युसुफ खान से 5000 रुपए में खरीदा था। उन्होंने बताया कि तभी से अवैध हथियार विक्रेता को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा था। लेकिन वह पुलिस के हत्थे चढ़ने से पूर्व ही फरार हो जाता था। आगे जानकारी देते हुए बताया कि स्टाफ में तैनात हेड कांस्टेबल मुनफेद टीम के साथ गस्त पर आगरा चौक पलवल में मौजूद था कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि फरार अवैध हथियार विक्रेता युसुफ खान निवासी टीकरी ब्राह्मण इस समय कुशलीपुर मोड पर खडा हुआ है। जिस सूचना पर हेड कांस्टेबल मुनफेद बिना किसी देरी के स्टाफ की टीम के साथ बताए गए स्थान पर दबिश देकर उक्त आरोपी को काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि काबू किए गए आरोपी को गिरफ्तार कर उससे अवैध हथियार से संबंधित गहनता से पूछताछ की जा रही है।