साथियों स्वागत है आपका हुमारे इस लेख में जहां हम आपको देश और दुनिया की खबरे तो बातते ही है साथ ही साथ कुछ ऐसी खबरें भी जो आपके आस पास तो है लेकिन उस विषेय पर कोई बात अरण्य नहीं चाहता । जी हाँ दोस्तों हम बात कर रहें है satta king result की पूरे देश में गैरकानूनी होने के बावजूद भी ये खेल पूरे देश में खेल जाता है लेकिन अब तक भी ये पता नहीं लग पाया की आखिर ये खेल खिलाता कौन है लेकिन इंटरनेट की जानकारी से आपको बताएंगे की इस खेल का नंबर कौन निकालता है ।
देखिए अलग अलग तरीके गेम्स होते है गली दिसावर गाजियाबाद फरीदाबाद satta लेकिन सभी के नंबर हर दिन अलग अलग निकलते है सभी की टाइमिंग भी अलग अलग होती आई है ।
देखिए इंटरनेट पर जानकारी के साथ ये पाया की इस नंबर को satta king की वेबसाईट निकालती है और अलग अलग शहरों में इसी वेबसाईट के परिणाम के मुताबिक छोटे छोटे सतत खिलाने वाले लोग लोगों को satta खिलाते है और ये केवल किसी एक शहर में नहीं बल्कि पूरे देश में फैली हुई है । यहीं नहीं अब तो इस गेम के अनलाइन वर्ज़न भी आ चुके है जहां पर लोग पैसा लगाते है और अपनी किस्मत आजमाते हैं।
सोचन वाली बात
गौरतलब है की ये गेम पूरे भारत में गैरकानूनी है लेकिन फिर भी पूरे देश में धड़ल्ले से चल रही है खेलते हुए कोई मिलता है तो उसपर पुलिस कार्यवाही करती है लेकिन जो खिलाता है उसपर पुलिस अब तक भी या तो पहुँच नहीं पाई या फिर सब कुछ देख कर भी अनजान है । जब पूरे देश में गैरकानूनी है ये खेल तो इंडिया में ये नंबर कैसे प्राप्त होते क्या सरकार उस वेबसाईट को भारत में बंद नहीं कर सकती ये एक बड़ा सवाल है ?
आखिर है क्या ये Satta King ?
ऑनलाइन दुनिया में सट्टा किंग हमेशा ट्रेंड में रहता है। सट्टा किंग उसे बोला जाता है जो सट्टा का नंबर खोलता है। सट्टा बाजार में अलग-अलग कंपनियां हैं, इनके सरगना को सट्टा किंग कहा जाता है। हर कंपनी के सट्टा के नंबर खुलने का समय अलग होता है। जैसे- कल्याण सट्टा बाजार शाम 4 बजे और मुंबई बाजार रात 9 बजे खुलेगा। इन नंबर्स को खोलने वाले को ‘सट्टा किंग’ कहा जाता है।
Disclaimer : दी गई जानकारी इंटरनेट द्वारा निकाली गई है , ये गेम खेलना जोखिमों के अधीन है कृपया इसे अपनी जिम्मेदारी पर खेले । हम इसकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेते ।