आज दिनांक 12 जनवरी 2025 रविवार को प्रातः 10:00 बजे सेठ किरोड़ीमल भगत ट्रस्ट ओल्ड जीटी रोड पलवल के प्रांगण में भारत विकास परिषद माधव शाखा पलवल, सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन पलवल, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जिला पलवल के संयुक्त तत्वाधान में एक विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष में किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि अखिल भारतीय वैश्य फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव एवं श्री वैश्य अग्रवाल सभा पलवल के प्रधान ओमप्रकाश गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि डॉक्टर शशि मंगला क्षेत्रीय सचिव महिला सहभागिता ने भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया । शिविर की अध्यक्षता भारत विकास परिषद माधव शाखा के अध्यक्ष गुलशन गोयल ,सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सुभाष गोयल एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ मंजू गोयल ने संयुक्त रूप से की । मंच का संचालन शिविर के संयोजक राजन गुप्ता व देवेंद्र गुप्ता ने किया । शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मंजू गोयल, डॉक्टर सपना जिंदल, डॉक्टर मिथिलेश बंसल ,नेत्र चिकित्सक डॉक्टर धर्मेंद्र वत्स , डॉक्टर चंद्रिका मलिक ,मेडिसिन के डॉक्टर मनोहर लाल मनचंदा, हृदय एवं कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अभिषेक बंसल, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एस एस सिंघल एवं डॉ रजनीश गुप्ता, डॉ आर पी गुप्ता, डॉ राज सरदाना , डॉक्टर जेपी पाराशर डॉक्टर रूप किशोर, डॉक्टर आशिमा मंगला, डॉक्टर शालू शर्मा, डॉ अनिल मलिक, डॉक्टर बी एस शर्मा इत्यादि ने शिविर में उपस्थित मरीजों की जांच करके उन्हें चिकित्सकीय परामर्श दिया। शिविर में शुगर, ब्लड प्रेशर ,हीमोग्लोबिन इत्यादि की जांच की गई ।सभी मरीजों को निशुल्क दवाई वितरित की गई। दवाई वितरण के कार्य में सहयोग देवी राम राणा एवं ओम प्रकाश शर्मा ने किया। परिषद के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनिल मोहन मंगला ने परिषद के कार्यों पर प्रकाश डाला। परिषद के अध्यक्ष गुलशन गोयल ने कहा कि माधव शाखा पलवल में फिजियोथैरेपी सेंटर, होम्योपैथिक चिकित्सालय, वृक्षारोपण, तुलसी पौधा वितरण ,रक्तदान शिविर, भारत को जानो प्रतियोगिता, गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम, राष्ट्रीय गान प्रतियोगिता, महापुरुषों की जयंती इत्यादि कार्यक्रम समय-समय पर करती रहती है। मुख्य अतिथि ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि ठंड के मौसम में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में बुजुर्गों, महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कार्य करना पुनीत कार्य है। शिविर में लगभग 170 मरीजों की जांच की गई। शिविर में जिला अध्यक्ष भगवत स्वरूप सिंगला, रमेश चंद, गोविंद राम तायल, केके सिंगला ,विनोद बंसल ,शशि गुप्ता ,विमलेश गोयल ,श्याम सुंदरी तायल, अशोक गर्ग ,राकेश गुप्ता, महेंद्र शास्त्री, हरिओम तायल ,पीके गौतम, स्वतंत्र गोयल, सतीश कौशिक, रविदत्त शर्मा, राहुल गर्ग ,करनल मामचंद छावड़ी ,पीके गौतम, सरवन कुमार मंगला ,तरुण मंगला, सचिन बंसल, डॉ रामकुमार बघेल, अनिल बंसल पूर्व पार्षद, सुरेंद्र मंगला इत्यादि उपस्थित थे ।