Friday, November 22, 2024
26.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeGujaratGujarat: स्टार्टअप और डिजिटल टेक्नोलॉजी में ऑस्ट्रेलियाई कंपनियों के साथ समझौते

Gujarat: स्टार्टअप और डिजिटल टेक्नोलॉजी में ऑस्ट्रेलियाई कंपनियों के साथ समझौते

Google News
Google News

- Advertisement -

देश रोज़ाना: भारत में वर्ल्ड क्लास फाइनेंस और आईटी ज़ोन बनाने के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विज़न को गति देने के लिए गुजरात में GIFT सिटी की स्थापना की गई है। GIFT-IFSC में प्रमुख ग्लोबल कंपनियों जैसे Google, बैंक ऑफ अमेरिका, मॉर्गन स्टेनली और डीकिन यूनिवर्सिटी जैसे अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों, इंडिगो और एयर इंडिया की एयरक्राफ्ट लीज़िंग एक्टिविटीज़, SGX निफ्टी द्वारा GIFT सिटी के रूप में ट्रेडिंग, इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज IFSC लिमिटेड (IIBX) के आने से कई बिज़नेस और बड़े पैमाने के निवेश आकर्षित हो रहे हैं।

इस प्रक्रिया को तेज़ी से आगे बढ़ाने के लिए 10वें वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 से पहले, गुजरात सरकार ने 6 अंतरराष्ट्रीय और 8 राष्ट्रीय स्तर के रोड शो आयोजित किए हैं। गुजरात सरकार के VGGS प्रतिनिधिमंडल ने पिछले 3 महीने में 1000 से अधिक कंपनियों के साथ बातचीत की है। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने अपने इन दौरों के दौरान GIFT-IFSC के लिए गुजरात के विज़न को साझा किया। साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने ग्लोबल कंपनियों के साथ GIFT-IFSC में कारोबार का विस्तार करने और नई यूनिट्स स्थापित करने के लिए मौजूद विभिन्न अवसरों पर भी चर्चा की।

इन बैठकों के दौरान, UAE, जापान, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर और USA जैसे देशों की विभिन्न अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने GIFT-IFSC में निवेश के अवसरों के प्रति अपनी रूचि व्यक्त की। गुजरात सरकार ने इन यात्राओं के दौरान स्टार्टअप और डिजिटल टेक्नोलॉजी के सेक्टर में स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप डेवलप करने और GIFT-IFSC में फाइनेंस सेक्टर फर्म्स स्थापित करने के इरादे से GPST होल्डिंग्स पीटीवाई लिमिटेड, वर्मिलियन वेंचर्स और ANB कॉर्प प्राइवेट लिमिटेड जैसी प्रमुख ऑस्ट्रेलियाई कंपनियों के साथ कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।

प्रतिनिधिमंडल ने प्रमुख वैश्विक कंपनियों जैसे अबू धाबी सिक्योरिटीज एक्सचेंज ADX (UAE), अल्टरनेट इन्वेस्टमेंट फंड्स (UAE), दाई-ची लाइफ होल्डिंग्स (जापान), ब्लैकस्टोन सिंगापुर पीटीई लिमिटेड; इंस्टारेम (NIUM) (सिंगापुर), ब्लैकरॉक (USA), न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (USA), जेपी मॉर्गन एंड चेज़ (USA), ब्लूमबर्ग न्यू इकोनॉमी (USA) और डोमेस्टिक कंपनियों जैसे स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, इंडियन बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, PayTM, और पॉलिसी बाज़ार आदि से भी मुलाकात की।

इस तरह के अभूतपूर्व ईकोसिस्टम के साथ विभिन्न महत्वपूर्ण आर्थिक गतिविधियों जैसे ग्लोबल बेंचमार्क रेग्युलेशन, टैक्सेशन, बेहतरीन नीतियों से लैस मज़बूत इकोसिस्टम के साथ, बैंकिंग, फाइनांस, IT & ITES, फिनटेक, टेकफिन, कैपिटल मार्कटे, इन्श्यरेन्स, ऑटोमोबाइल, इंजीनियरिंग, फार्मास्यूटिकल्स, ई-कॉमर्स, BPO, KPO, शिप लीज़िंग, एयरक्राफ्ट लीज़िंग, और अन्य सहायक सेवाएं जैसे लीगल, ऑडिट, कम्प्लायंस, टैक्सेशन, अकाउंटिंग, मैनेजमेंट, कंसल्टेंसी आदि को GIFT सिटी में विस्तार या स्थापित करने से इन्हें कई लाभ व प्रोत्साहन मिलेंगे।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

share adani:अदाणी समूह के ज्यादातर शेयरों में दूसरे दिन भी गिरावट

अदाणी समूह (share adani:)की 10 सूचीबद्ध कंपनियों में से आठ के शेयरों में शुक्रवार को सुबह के कारोबार के दौरान गिरावट देखने को मिली।...

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पति-पत्नी व दो बच्चे घायल

प्रवीण सैनी, देश रोजाना  होडल नूह सड़क मार्ग पर एक वैगन आर गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार पति पत्नी व उनके दोनों बच्चे घायल...

kashmir winter:कश्मीर के कई क्षेत्रों में लगातार तीसरी रात तापमान शून्य से नीचे दर्ज

श्रीनगर (kashmir winter:)में बृहस्पतिवार को इस मौसम की अब तक की सबसे ठंडी रात रही, और कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में तापमान शून्य से...

Recent Comments