Wednesday, December 25, 2024
12.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeGujaratHijab Controversy : बोर्ड परीक्षा में उतरवाए छात्राओं के हिजाब, प्रिंसिपल सस्पेंड

Hijab Controversy : बोर्ड परीक्षा में उतरवाए छात्राओं के हिजाब, प्रिंसिपल सस्पेंड

Google News
Google News

- Advertisement -

Hijab Controversy in Gujarat : गुजरात के एक निजी स्कूल में हिजाब को लेकर विवाद का मामला सामने आया है। जहां दसवी कक्षा की परीक्षा देने वाली कुछ छात्राओं के अभिभावकों ने एक शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाएं हैं। घटना भरूच एग्जाम सेंटर (Bharuch Exam centre) की है। अभिभावकों ने बताया कि परीक्षा से पहले परीक्षा केंद्र पर मौजूद प्रिंसिपल ने उनके बच्चों को पेपर से पहले हिजाब हटाने को मजबूर किया। घटना बुधवार को भरूच जिले के अंकलेश्वर शहर के एक निजी स्कूल में गणित के पेपर से पहले की बताई जा रही है।

Hijab Controversy

अभिभावकों ने लगाए आरोप

अभिभावकों ने अपनी शिकायत में बताया कि टीचर ने उन्हें कहा कि शिक्षा बोर्ड अधिकारी के द्वारा उन्हें स्कार्फ या हिजाब हटाने के निर्देश मिले थे। जिसपर अभिभावकों ने कहा है कि अगर यह सच है तो हम इसकी शिकायत शिक्षा विभाग (GSHSEB) से करेंगे। इस मामले पर पुलिस को लिखित में शिकायत भी की गई है, उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो इसके खिलाफ FIR भी दर्ज कराई जाएगी। इसी के साथ अभिभावकों ने शिक्षक को हटाने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि छात्र अच्छे से परीक्षा दे सकें इसके लिए जरूरी है कि बोर्ड परीक्षा के दौरान ऐसी चीजें नहीं होनी चाहिए।

Hijab Controversy

शिक्षा विभाग ने लिया एक्शन  

अभिभावकों के आरोपों के बाद राज्य शिक्षा विभाग ने मामले पर कार्यवाही करते हुए गुरूवार को प्रिंसिपल इला बेन सुरतिया (Ila Ben Surtia) को हटाने के आदेश दिए। इसके अलावा गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSHSEB) ने इस मामले पर यह स्पष्ट कर दिया कि परीक्षार्थियों द्वारा पहने जाने वाले कपड़ों के बारे में किसी प्रकार का कोई विशेष नियम नहीं हैं। परीक्षार्थी किसी भी सभ्य पोशाक में परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इसलिए प्रिंसिपल पर यह कार्रवाई की गई है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments