Hijab Controversy in Gujarat : गुजरात के एक निजी स्कूल में हिजाब को लेकर विवाद का मामला सामने आया है। जहां दसवी कक्षा की परीक्षा देने वाली कुछ छात्राओं के अभिभावकों ने एक शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाएं हैं। घटना भरूच एग्जाम सेंटर (Bharuch Exam centre) की है। अभिभावकों ने बताया कि परीक्षा से पहले परीक्षा केंद्र पर मौजूद प्रिंसिपल ने उनके बच्चों को पेपर से पहले हिजाब हटाने को मजबूर किया। घटना बुधवार को भरूच जिले के अंकलेश्वर शहर के एक निजी स्कूल में गणित के पेपर से पहले की बताई जा रही है।
अभिभावकों ने लगाए आरोप
अभिभावकों ने अपनी शिकायत में बताया कि टीचर ने उन्हें कहा कि शिक्षा बोर्ड अधिकारी के द्वारा उन्हें स्कार्फ या हिजाब हटाने के निर्देश मिले थे। जिसपर अभिभावकों ने कहा है कि अगर यह सच है तो हम इसकी शिकायत शिक्षा विभाग (GSHSEB) से करेंगे। इस मामले पर पुलिस को लिखित में शिकायत भी की गई है, उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो इसके खिलाफ FIR भी दर्ज कराई जाएगी। इसी के साथ अभिभावकों ने शिक्षक को हटाने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि छात्र अच्छे से परीक्षा दे सकें इसके लिए जरूरी है कि बोर्ड परीक्षा के दौरान ऐसी चीजें नहीं होनी चाहिए।
शिक्षा विभाग ने लिया एक्शन
अभिभावकों के आरोपों के बाद राज्य शिक्षा विभाग ने मामले पर कार्यवाही करते हुए गुरूवार को प्रिंसिपल इला बेन सुरतिया (Ila Ben Surtia) को हटाने के आदेश दिए। इसके अलावा गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSHSEB) ने इस मामले पर यह स्पष्ट कर दिया कि परीक्षार्थियों द्वारा पहने जाने वाले कपड़ों के बारे में किसी प्रकार का कोई विशेष नियम नहीं हैं। परीक्षार्थी किसी भी सभ्य पोशाक में परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इसलिए प्रिंसिपल पर यह कार्रवाई की गई है।