पलवल। आईपीएल 2023 में क्वालीफायर-2 के तहत गुजरात और मुंबई के बीच चल रहे मैच पर सट्टा लगाते और लोगों को से खेलवाते हुए छह लोगों ने शुक्रवार रात में पुलिस ने शेखुपुरा कॉलोनी में रेड मारकर धर दबोचा। इनके पास से18 मोबाईल फोन व दो रजिस्टर, दो लैपटाप, एक टेबलेट, तीन मोबाईल चार्जर, तीन लैपटाप चार्जर और 53हजार रुपये से अधिक नगदी मिले।
जांच में इस सट्टेबाजी का तार फरीदाबाद से जुड़े होने की जानकारी मिली है। सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर मोहम्मद इलियास ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार सटोरियों में सोकरण व वैभव शेखुपुरा कॉलोनी के निवासी हैं और उन्हीं के यहां से सट्टा संचालित हो रहा था। मौके से सुरेन्द्र निवासी रतीपुर ,गुलशन निवासी गांव अटोंहा, रोहित निवासी सल्लागढ़ और नवनीत निवासी ाजदीक गांधी आश्रम को भी हिरासत में लिया गया। इन पर आन लाइन क्रिकेट मैच पर रुपये दांव पर लगाकर सट्टा खेलने व खेलाने के अलावा आम जनता के साथ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।