Saturday, July 27, 2024
30.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAआरोपी को पकड़ने गई सीआईए टीम पर हमला

आरोपी को पकड़ने गई सीआईए टीम पर हमला

Google News
Google News

- Advertisement -

पलवल। हथीन थाना क्षेत्र के गांव मढनाका में छुपे होडल के फरार आपराधिक आरोपी को सीआईए की टीम पहुंची तो आरोपी के रिश्तेदारों ने पुलिस टीम पर ही हमला बोल दिया। कुछ पुलिसकर्मियों के वर्दी फाड़ दिए गए और उनकी जेब में रखे रुपये भी छीन लिए गए। हालात ऐसे बने कि छापा मारने पहुंची पुलिस टीम को जान बचाकर मौके से भागना पड़ा। एसपी लोकेंद्र सिंह ने इस वाकये पर गंभीर संज्ञान लिया तो गुरुवार को ही हथीन पुलिस ने पुलिस पार्टी के साथ मारपीट, हाथापाई तथा लूटपाट मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।


गिरफ्तार आरोपी सुरेंद्र निवासी मढनाका को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पूरे वाकये के बारे में पीड़ित सीआईए टीम की ओर से एएसआई ओमप्रकाश ने हथीन थाना में शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि वह सीआईए होडल मे तैनात है। वह एवं निरिक्षक अनिल कुमार इन्चार्ज सीआईए होडल, हेड कांस्टेबल सन्दीप कुमार, हेड कांस्टेबल श्रीचन्द और विनोद ग्चौकी मिन्डकोला से आरोपी रोबीन निवासी गोडोता होडल की तलाश में निकले तो पता चला कि वह अपने बुआ के लडके सुरेन्द्र निवासी मढनाका के मकान पर छुपा हुआ है। उसकी तलाश में पुलिस टीम सुरेन्द्र के मकान पर पहुंचा तो मकान पर सुरेन्द्र, सत्यवती और राजेश हाजिर मिले। पुलिस वालों ने जैसे ही सुरेन्द्र से आरोपी रोबिन बारे पुछा तो एकदम से सुरेन्द्र तैश में आ गया।


सुरेन्द्र व उसके परिवार वाले पुलिस पार्टी के साथ गाली गलौज करने के साथ तथा झगडा करने लगे। पुलिस टीम के काफी समझाने पर भी नहं माने और अन्य आधा दर्जन लड़के व औरतें आ गई एवं फिर सभी ने मिलकर पुलिस वालों में हमला बोल दिया। हेड कांस्टेबल श्रीचन्द व सन्दीप के कपडेÞ फाड दिए और चौकी के सिपाही की वर्दी फाड़ दी। साथ ही सिपाही के जेब मे रखे 5200 रुपये जबरदस्ती छीन लिये। बडी मुश्किल से अपनी जान बचाकर वहां से पुलिस वाले भागे और भागते समय पुलिस वालों को आरोपियों ने आईंदा दिखाई पड़ने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी देते रहे। हथीन थाना प्रभारी उप निरीक्षक मनोज कुमार के अनुसार मामले में कार्यवाही करते हुए मंडकोला चौकी प्रभारी उप निरीक्षक रामजीवन ने वारदात में शामिल आरोपी सुरेंद्र को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की ।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Haryana BJP: मोहनलाल बड़ौली ने कहा, हरियाणा में तीसरी बार भी बनेगी डबल इंजन की सरकार

भारतरीय जनता पार्टी (BJP) की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष एवं राई से विधायक मोहनलाल बड़ौली ने दावा(Haryana BJP: ) किया कि प्रदेश में तीसरी बार...

Haryana AAP: पढ़िए पंजाब के सीएम ने क्यों कहा, क्या मैं किसानों को लाहौर भेजूं

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Haryana AAP: )ने शुक्रवार को केंद्र पर हमला बोला और कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी (BJP नीत सरकार...

Shrilanka Election: 21 सितंबर को श्रीलंका में होगा राष्ट्रपति पद का चुनाव

श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव(Shrilanka Election: ) आगामी 21 सितंबर को होंगे। निर्वाचन आय़ोग ने शुक्रवार को यह घोषणा की। इसी के साथ देश में...

Recent Comments