Saturday, July 27, 2024
30.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAकांग्रेस छोड़ कई सरपंचों ने थामा जेजेपी का दामन

कांग्रेस छोड़ कई सरपंचों ने थामा जेजेपी का दामन

Google News
Google News

- Advertisement -

मेवात में जननायक जनता पार्टी का बड़ा कुनबा बढ़ता जा रहा है। सोमवार को कांग्रेस पार्टी को छोड़ सरपंच बारोटा, हिरमथला, दिहाना व पूर्व सरपंच शाहपुर नंगली ने जननायक जनता पार्टी में आस्था दिखाई। उक्त लोग पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली से प्रभावित होकर जेजेपी में शामिल हो गए। बारोटा गांव में मंगलवार शाम होने वाले पंचायत मंत्री के स्वागत कार्यक्रम से एक दिन पहले ही जेजेपी के वरिष्ठ नेता तैय्यब हुसैन घासेडिया को उनके नूंह निवास पर पहुंच समर्थन दे दिया।


जिले में सरपंचों द्वारा एक पार्टी छोड़ दूसरी पार्टी ज्वाइन करने का सिलसिला चल रहा है। पिछले कुछ महीनों से गांव के सरपंच व पूर्व सरपंच कांग्रेस व भाजपा को छोड़ जननायक जनता पार्टी में अपनी आस्था दिखा रहे हैं। सरपंच व पूर्व सरपंचों का कहना है कि पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली से प्रभावित होकर वह जननायक जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं। सरपंचों ने कहा कि जिस तरह से देवेंद्र बबली देश के सबसे पिछड़े जिले नूंह के विकास को लेकर गंभीर हैं उससे साफ जाहिर होता है कि वह इलाके के लिए काम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि आज इसी तरह के काम करने वाले नेता की जरूरत है इसलिए वह जेजेपी का दामन थाम रहे हैं। जेजेपी के वरिष्ठ नेता तैय्यब हुसैन घासेड़िया ने फूलमाला से सभी सरपंचों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि शाहपुर नंगली, बारोटा, दिहाना, हिरमथला इत्यादि के सरपंच व पूर्व सरपंच ने जेजेपी पार्टी का दामन थामा है। मंगलवार को पंचायत मंत्री का स्वागत समारोह नूंह और बारोटा गांव में होगा जिसमें सभी सरपंच व पूर्व सरपंच औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल होंगे। वहीं सरपंच, पूर्व सरपंच का कहना है कि पंचायत मंत्री ने उन्हें विश्वास दिलाया है कि वह पूरे प्रदेश में समान विकास कार्य कराएंगे। इस अवसर पर बारोटा गांव के सरपंच महावीर यादव, अशोक यादव, प्रवीन यादव मनोज यादव, तौफिक सरपंच हिरमथला, हाजी जान मोहम्मद सरपंच दिहाना, पूर्व सरपंच हाजी नुसरत खान शाहपुर नंगली, नसरु प्रधान बड़का, वली मोहम्मद घासेड़ा, हाजी आस मोहम्मद बड़का, पहलू मौजूद रहे।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments