पलवल। प्रदेश सरकार के विशेष कार्ययोजना के तहत जिला पलवल के नगाडावादकों के पंजीकरण करने का कार्य शुक्रवार को शुरू कर दिया गया है। यह कार्य आगामी 4 जून तक सायं पांच बजे तक होगा।
कला एवं सांस्कृतिक अधिकारी (संगीत) डा. दीपिका रानी के नेतृत्व में विभाग के मास्टर नगाड़ा प्लेयर शमीम तथा मास्टर हारमोनियम प्लेयर पंकज कुमार ने शुक्रवार को पुराना कोर्ट परिसर स्थित जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय में रजिस्ट्रेशन का काम शुरू किया। पहले दिन 24 नगाड़ा पार्टियों के लगभग 300 कलाकारों का डाटा एकत्रित कर पंजीकरण किया गया।
उपायुक्त नेहा सिंह ने बताया कि शनिवार व रविवार के दिन भी इस कार्यालय में प्रात: नौ बजे से लेकर सायं पांच बजे तक नगाड़ा वादकों के पंजीकरण का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कला एवं सांस्कृति कार्य विभाग द्वारा समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिसमें अतिथिगणों के स्वागत के लिए नगाड़ावादकों को प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया जाता है। उन्होंने जिला के समस्त नगाड़ावादकों से आह्वान किया है कि वे इसका लाभ उठाएं और अधिक से अधिक संख्या में अपना पंजीकरण करवाएं। रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए नगाड़ावादकों को अपने मूल दस्तावेज जैसे-आधार कार्ड, बैंक पासबुक का प्रथम पेज, कैंसल चैक, पैन कार्ड की प्रतियां तथा पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर आने अनिवार्य है।