गुरूवार, दिसम्बर 7, 2023
23.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

होमHARYANAनूंह और बारोटा गांव में मंत्री का हुआ सम्मान समारोह

नूंह और बारोटा गांव में मंत्री का हुआ सम्मान समारोह

Google News
Google News

- Advertisement -

नूंह । नूंह में मंगलवार शाम पहुंचे हरियाणा सरकार के पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली का कांग्रेस पार्टी छोड़ जेजेपी में शामिल हुए सरपंच, पूर्व सरपंच ने फूलमाला व पगड़ी बांधकर स्वागत किया। इससे पहले सोमवार को जननायक जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष तैयब हुसैन की अध्यक्षता में शाहपुर नंगली, बारोटा, दिहाना, हिरमथला इत्यादि गांव के मौजूदा सरपंच व पूर्व सरपंच ने कांग्रेस पार्टी को छोड़कर जननायक जनता पार्टी का दामन थाम लिया।


मंगलवार शाम को नूंह बाईपास स्थित हाजी नसरत खान (पूर्व सरपंच शाहपुर नंगली) के निवास पर मंत्री पहुंचे। वहां मंत्री का लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इसके बाद देर शाम गांव बारोटा में सरपंच महावीर द्वारा आयोजित किए स्वागत समारोह में मंत्री पहुंचे। यहां मंत्री ने सरपंच द्वारा रखी छह मुख्य मांगों को पूरा कराने का वायदा किया। साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने की बात कही। वहीं पंचायत मंत्री ने कहा कि शामिल हुए सभी सरपंचों का पार्टी में स्वागत है। आज प्रदेश की हित की लड़ाई में तथा प्रदेश को आगे बढ़ाने में जिस तरह से कदम से कदम मिलाकर साथ चलने का काम हमारे सरपंच कर रहे हैं।ं इसी तरह साथ चलने से हर गांव का विकास होगा। हम सभी एक टीम के रूप में काम करेंगे। हमारी गठबंधन की सरकार है हमारे मुख्यमंत्री की सोच है तथा दुष्यंत चौटाला की सोच है कि विकास अंतिम छोर पर बैठे हर नागरिक तक पहुंचे उसके लिए मिलजुल कर काम किया जा रहा है। मुझे पंचायत मंत्री के रूप में जो जिम्मेदारी मिली है उस जिम्मेदारी को निभाते हुए एक बदलाव लाया जा रहा है। जिसका परिणाम अब देखने को मिलने लगा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान के बयान पर मंत्री देवेंद्र बबली ने कहा कि यह विपक्ष है इनका यही धर्म बनता है।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

ChatGPT vs Google Bard : चैटजीपीटी को मात देगा गूगल का Gemini AI

गूगल ने एक ऐसी व्यवस्था बनाई है, जिससे संदेश को एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाया जा सकता है। दावा है कि यह बिल्कुल इंसान के न्यूरॉन्स की तरह काम करेगा।

मिलावटी दवाओं की बिक्री पर पूरी तरह लगाम लगाए सरकार

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की हाल में आई रिपोर्ट चिंताजनक है। रिपोर्ट बताती है कि देश भर में 54 में से 50 कंपनियों के कफ सिरप लैबोरेटरी जांच में फेल पाए गए हैं। इन कंपनियों के कफ सिरप देश में ही नहीं, विदेश में भी बिकते हैं।

अपने भीतर प्रेम का उजाला तो फैलने दीजिए..

भारत में तलाक के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसा पूरी दुनिया में हो रहा है। तनाव ने तो पूरी दुनिया पर कब्जा कर लिया है। तनाव की कोई एक किस्म नहीं है। ईएमआई भरनी है, बच्चे की फीस देनी है, नौकरी खोजनी है, जैसे न जाने कितने तनाव हैं जिसको झेलते-झेलते आदमी आजिज आ जाता है।

Recent Comments