पलवल। अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंगदल की जिला बैठक सीताराम मंदिर में हुई। इसे सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय बजरंगदल के क्षेत्रीय महामंत्री मुनीष भारद्वाज ने कहा देश भर में कार्यकतार्ओं के प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण वर्ग लगाए जा रहे हैं और हरियाणा का राष्ट्रीय बजरंगदल प्रशिक्षण वर्ग पंचकूला में 16,17,18 जून को लगाया जाएगा। उसमें प्रांत के कार्यकर्ता भाग लेंगे।
वर्ग में कार्यकतार्ओं को शारीरिक व बौद्धिक प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे कि उनका शारीरिक और बौद्धिक विकास हो और कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में हिंदुत्व के लिए सही प्रकार से काम करके जेहाद ओर हिन्दू विरोधी गतिविधियों के खिलाफ हिन्दू समाज को खड़ा कर सके। बैठक में हनुमान चालीसा अधिक स्थानों पर हो इस पे भी चर्चा की गई। अधिक से अधिक स्थानों पर हनुमान चालीसा शुरू कर हिन्दू समाज को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया।
बैठक की अध्यक्षता अंतरास्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष सतीश कौशिक ने की तथा संचालन राष्ट्रीय बजरंगदल के जिलाध्यक्ष संजय शर्मा ने किया। बैठक में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष रामनिवास पाराशर, राष्ट्रीय बजरंग दल नगर अध्यक्ष विक्रम सिंह, गोरक्षा जिला प्रमुख प्रवीण भारद्वाज, सह प्रमुख कपिल भारद्वाज, नगर महामंत्री जसवंत सैनी, पुष्पेंद्र, कुलदीप, कर्मवीर, महेश, रवि, अजय, अमित,अनुज, दीपक, लक्की वशिष्ठ, बृजेश वशिष्ठ, गुलशन बघेल,महेंद्र, दीपक पाराशर, हर्ष, सोनू, राकेश, सचिन आदि उपस्थित रहे।