पलवल। पलवल शहर में होटल और मॉल में स्पॉ सेंटरों पर मसाज की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का बुधवार को पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। नेशनल हाईवे स्थित देह व्यापार का धंधा चलने की गोपनीय सूचना पर एडीशनल एसपी जसलीन कौर की अगुवाई में भारी संख्या में पुलिस बल ने दोनों स्थानों पर एक साथ छापा मारा तो भगदड़ मच गई। दोनों स्थानों पर आठ युवतियां और चार युवक आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए।
छापेमारी के दौरान वहां चल रहे आधा दर्जन से अधिक स्पा सेंटरों मे फर्जी ग्राहक के जरिए पुलिस ने दबिश दी। पकड़े गए लोगों में पुलिस द्वारा भेजे गए फर्जी ग्राहक से पैसे लेने वाली रिसेप्शनिस्ट भी शामिल है। अमन स्टार होटल से पुलिस टीम द्वारा पांच युवतियों व दो युवकों एवं ड्रीम मॉल से पुलिस टीम द्वारा तीन युवतियों व दो युवकों को हिरासत में लिया है। इनके खिलाफ अनैतिक व्यापार अधिनियम की धाराओं में थाना शहर एवं कैंप में केस दर्ज किया गया है। डीएसपी हेड क्वार्टर साकिर हुसैन ने बताया कि एसपी लोकेंद्र सिंह इस छापेमारी के लिए गठित टीम में एडिशनल एसपी जसलीन कौर आईपीएस, डीएसपी ट्रैफिक संदीप मोर, महिला एवं शहर थाना पलवल की टीम ने छापेमारी की। स्पॉ सेंटर संचालकों के खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है ।