बुधवार, नवम्बर 29, 2023
16.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

होमHARYANAपुराने सोहना मोड़ से दुकानदार कर रहे पलायन

पुराने सोहना मोड़ से दुकानदार कर रहे पलायन

Google News
Google News

- Advertisement -

पलवल। पलवल के पुराने सोहना रोड के करीब सौ से अधिक दुकानदारों के सामने एक बार फिर रोजी रोटी का सवाल आन खड़ा हुआ है। नौबत यह आ गई है कि दुकानदार अपना व्यवसाय तक छोड़ने की योजना बना रहे हैं। इनमें करीब तीस दुकानदार तो अपनी दुकानों को बंद कर पलायन तक कर चुके हैं।


पुराना सोहना रोड कभी पलवल का सबसे व्यस्त क्षेत्र हुआ करता था। सोहना गुड़गांव व नूंह की तरफ जाने वाले यात्री इसी मोड़ से ही वाहन पकड़ते थे। कुछ वर्ष पूर्व यहां सीवर लाइन डालने का कार्य शुरू हुआ था ताकि पूरे शहर को सिवर व्यवस्था से जोड़ा जा सके। इसलिए प्रशासन ने इसका ठेका छोड़ा तथा ठेकेदार ने पूरी सोहना रोड को खोद डाला तथा सोहना के रास्ते जाने वाली सवारियों के लिए सामान्य अस्पताल के नजदीक से सोहना रोड निकाला गया। इसका नतीजा यह निकला कि जो लोग कभी पुराने सोहना रोड से सवारी लेते थे वो अब सामान्य अस्पताल के पास से सवारी लेने लगे और पुराने दुकानदारों के सामने रोजी रोटी का सवाल आन खड़ा हुआ। इसके बाद सरकार बदल गई तथा ठेकेदार को रकम न मिलने के कारण चलता हुआ काम बंद हो गया तथा पूरी सडक खुदी की खुदी रह गई।


करीब पांच साल तक सड़क को ठीक कराने कोई नहीं आया। पांच वर्ष के लंबे अर्से तक सड़क ठीक न होने के कारण नतीजा यह निकला कि सोहना रोड के बहुत से दुकानदार अपना व्यवसाय बंद कर पलायन कर गए। इसके बाद जब सोहना रोड की सड़क बन पाई तब तक बहुत देर हो चुकी थी। लोगों को अब सामान्य अस्पताल के पास से ही अपने गंत्वय स्थान के लिए सवारी लेना अच्छा लगने लगा था। नतीजा यह हुआ कि सोहना रोड के दुकानदारो को अपनी फिर से पहचान बनाने मे एक लंबा अरसा लग गया। अब हालात यह है कि हथीन, नूंह, सोहना की तरफ जाने वाले लोग इस पुराने सोहना रोड़ पर आने का नाम तक नहीं लेते और सामान्य अस्पताल के पास से ही सवारी पकड़ते हैं। इस कारण पुराने सोहना रोड पर ग्राहकों के लिए दुकानदार दिन भर तरसते रहते हैं।
पुराने सोहना रोड़ दुकानदार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतनाम सिंह बताते हंै कि कभी यहां 200 से अधिक दुकानें थींं परन्तु प्रशासन ने यहां के दुकानदारों को पूरी तरह से उजाड़ दिया है। करीब सौ से भी अधिक दुकानदार अपना कारोबार समेट कर दुकाने बंद कर चुके हैं।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

iphone : अपडेट से मिला एक खास फीचर, फोटो का बन जाएगा एनिमेशन

iphone हमेशा से अपने कुछ खास फीचर्स के लिए मशहूर रहा है। एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स के बीच हमेशा से फीचर्स को लेकर कॉम्पटिशन...

Haryana: किसानों के महापड़ाव का आज अंतिम दिन, बैठक के बाद लिया जाएगा बड़ा फैसला

देश रोज़ाना: पंचकूला में पिछले 3 दिनों से सभी किसान महापड़ाव पर है। आज इस महापड़ाव का अंतिम दिन है। महापड़ाव के अंतिम दिन...

क्या है Rat Hole Mining , जिसका सुरंग से मजदूरों को निकालने के लिए किया जाएगा इस्तेमाल

उत्तरकाशी में मजदूर सुरंग में करीब 60 मीटर की दूरी पर फंसे हैं। ऑगर मशीन से 48 मीटर तक ड्रिलिंग करने के बाद मशीन सुरंग में फंस गई थी इसके बाद अब रैट माइनर्स (Rat Miners) मैन्युअल खुदाई कर रहे है आइए जानते है ये कैसे काम करती है-

Recent Comments