पलवल। हर घर रक्तदाता अभियान के अन्तर्गत महान वीरांगना अहिल्याबाई होलकर की जयंती के अवसर पर राजीवनगर स्थित शिव मंदिर में पर्यावरण सचेतक समिति पलवल और पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के संयुक्त तत्वावधान में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर का संयोजन समिति के संयोजक आचार्य राम कुमार बघेल, क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लॉयन विकास मित्तल और क्लब की सह संयोजक अल्पना मित्तल ने किया ।
शिविर का शुभारम्भ डा. नरेश डागर, मास्टर मानिक चंद, मास्टर थान सिंह, अमरपाल, श्रीचंद पुजारी, देव, ईश्वर राज, महेश, संजीव विश्वास द्वारा राजमाता अहिल्याबाई होलकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलित करके किया गया। शिविर संयोजक राम कुमार बघेल ने कहा कि महान वीरांगना, त्याग एवं जन सेवा की मूर्ति महारानी अहिल्याबाई के ह्रदय में जरूरमदों, गरीबों और असहाय व्यक्ति के लिए दया और परोपकार की भावना कूट-कूट कर भरी हुई थी। उन्होंने समाज सेवा के लिए खुद को पूरी तरह समर्पित कर दिया था। विकास मित्तल और अल्पना मित्तल ने सभी का धन्यवाद करते हुए बताया कि रक्तदान वक्त की जरूरत है, हम सभी को रक्तदान करना चाहिए । शिविर में 28 रक्तमित्रों ने रक्तदान किया जिसमें लगभग 10 रक्तमित्रों ने पहली बार रक्तदान किया। इस अवसर पर नेपाल मनोज, पुजा, ललिता, संजीव, भुषण आदि ने विशेष सहयोग दिया।