पलवल। चांदहट थाना क्षेत्र के किठवाड़ी गांव में रहने वाले बेरोजगार डिप्लोमा होल्डर सोनू से जालसाजों ने रेलवे बोर्ड में नौकरी दिलाने के नाम पर करीब आठ लाख रुपये ले लिए। पीड़ित से दो लाख रुपये और मांगे गए तो इसने नौकरी लगने पर वह राशि देने की बात कही तो उन्होंने इससे कन्नी काट ली। तब सोनू को खुद से साथ हुई ठगी का अहसास हुआ और उसने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में छह आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
चांदहट थाना प्रभारी कैलाशचंद ने बताया कि सोनू की वर्ष 2019 में जिला मथुरा (यूपी) के बाद गांव निवासी लखन प्रसाद व उसके भाई संतोष द्वारिका से मुलाकत हुई थी। बातचीत में उन्होंने इसे शिक्षित बेरोजगार जान कर बताया कि वे सरकारी नौकरी लगवाने का काम करते हैं, चाहिए हो तो बता देना। उसके बाद उन्होंने इसका मोबाइल नंबर लिया और अपना दिया। है। एक हफ्ते बाद लखन प्रसाद का फोन आया और कहने लगा कि रेलवे में भर्ती निकली हुई है, करनी हो तो 10 लाख रुपये लगेंगे। सोनू पैसे देने को राजी हो गया तो लखन प्रसाद अपने छोटे भाई संतोष व नवीन के साथ किठवाड़ी आया और इससे कागजात व दो लाख एडवांस ले गया। सिक्योरिटी के नाम पर चेक दे दिया। इसके बाद दिल्ली और वाराणसी बुलाकर भी रुपये लिए गए।
अब जब यह उनसे अपने रुपये वापस मांगता है तो इसके साथ गाली-गलौज करके जान से मारने की धमकी दी जाती है। चांदहट थाना के जांच अधिकारी कर्मवीर ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है और आरोपियों के यहां भी दबिश दी जाएगी।