पलवल। सदर थाना क्षेत्र के गांव अटोंहां में पुलिस ने अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। लाखों रुपये कीमत के पटाखे, केमिकल और बारूद जब्त करते हुए शालिम उर्फ साहिल नाम एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में इसी गांव के रहने वाले टीन शेड मालिक किरण पाल और दिल्ली निवासी मंजीत की तलाश में दबिश जारी है।
सदर थाना प्रभारी विश्व गौरव ने बताया कि अटोंहां में किरण पाल की टीन शेड में मंजीत कुमार बिना किसी परमिट या लाइसेंस के अपने कारीगरों द्वारा अवैध पटाखे बना व पैक कर रहा था। रेड करने पर मौके पर सिफ शालिम उर्फ साहिल मिला तो मंजीत का कारीगर है और बागपत का निवासी है। टीन शेड की तलाशी में छोटे पटाखों के 46 बॉक्स मिले। उनमें कुल 2208 पैकेट पटाखे थे। वहां पर 38 खाली बॉक्स,15 कट्टे पाउडर आदि मिले हैं। जब्त पटाखे एवं बारूद केमिकल की कीमत खुले बाजार में करीब पांच लाख बताई गई। इस मामले एक्सप्लोसिव एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।