करनाल। पुलिस की डिटेक्टिव स्टाफ व पुलिस चौकी जलमाना की टीम द्वारा दो अलग-अलग मामलों में अवैध हथियार व जिंदा कारतूस सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहले मामले में 21 मई को एएसआई सतीश कुमार डिटेक्टिव स्टाफ की अध्यक्षता में टीम ने सेक्टर-12 निर्मल कुटिया पार्क के पास रहने वाले आरोपी जयकुमार को अवैध हथियार रखने की विश्वसनीय सूचना पर मेरठ रोड से गंजोगढ़ी रोड से काबू किया।
तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक अवैध पिस्तौल 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना सदर में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी एक आदतन अपराधी है और लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। चोरी की वारदातों को अंजाम देते समय आरोपी अपने पास अवैध हथियार रखता है ताकि आरोपी हथियार का डर दिखाकर वारदात करके आसानी से फरार हो सके। आरोपी उपरोक्त हथियार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक व्यक्ति से 4 हजार रू. में खरीदकर लाया था। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी के खिलाफ पहले भी चोरी करने के 13 मामले जिला करनाल के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस ने दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी और अन्य मामलों में भी आरोपी की संलिप्तता का पता लगाकर मामलों का खुलासा किया जाएगा। वहीं, दूसरे मामले में पुलिस चौकी जलमाना टीम ने गांव अलावला निवासी आरोपी प्रदीप कुमार के घर पर दबिश देकर आरोपी के घर से एक अवैध देशी कट्टा बरामद किया। इस संबंध में टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि आरोपी प्राइवेट गाड़ी चलाता है और आरोपी को अवैध हथियार रखने का शौक है। उपरोक्त हथियार को आरोपी के घर के अन्दर रखे बैड में से बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह ट्रक ड्राइवर का काम करता है और महाराष्ट्र, बिहार व अन्य जगहों पर ले जाने व लाने का काम करता है। आरोपी ने बताया कि वह अवैध हथियार रखने का शौकीन है। कुछ महीनों पहले वह उक्त हथियार को बिहार के एक होटल से किसी अन्य ट्रक ड्राइवर से दो हजार रुपए में खरीदकर लाया था। आरोपी प्रदीप को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।