Monday, February 24, 2025
16.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAअसावटा गांव में लाखों की चोरी

असावटा गांव में लाखों की चोरी

Google News
Google News

- Advertisement -

पलवल। कैंप थाना क्षेत्र के असावटा गांव में एक मकान से बीते शनिवार की रात तकरीबन 10 बजे करीब 9.28 लाख नकद और ढाई तोले सोने का हार गायब हुआ है। इस मामले में गैस सिलेंडर पहुंचाने वाले युवक को कुछ लोगों ने मौके से भागते हुए भी देखा है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।


वाकये के समय वह घर पर नहीं था। उसकी पत्नी शनिवार रात करीब 10 बजे पड़ोसी में कुछ काम से गई थी। उसी दौरान भाभी उनके घर किसी काम से आई तो उसे घर का कोई सदस्य मौके पर नहीं मिला, लेकिन उसने घर के अंदर टीकरी ब्राह्मण गांव निवासी कन्हैया को खड़े देखा। भाभी उसे जानती थी, क्योंकि वह घर में गैस सिलेंडर सप्लाई करता है, लेकिन भाभी को देखते ही कन्हैया भाग निकला। उसका एक साथी बाहर बाइक लेकर खड़ा हुआ था। भाभी के अलावा भाई अनिल कुमार और भतीजे निखिल ने भी कन्हैया को भागते हुए देखा था और उसे पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन वह उन्हें चकमा देकर अपने साथी के साथ मौके से फरार हो गया।
कैंप थाना प्रभारी उदयभान ने बताया कि कन्हैया घर से फरार है और उसका फोन नंबर भी बंद आ रहा है। मकान मालिक ने बताया कि कन्हैया दो दिन पहले ही गैस सिलेंडर देने आया था तो उसकी पत्नी ज्योति ने उन्हीं पैसों में से निकाल कर सिलेंडर के पैसे दिए थे । आशंका है कि उसने पैसों को देख लिया था। मकान मालिक ने कन्हैया की गैस एजेंसी व घर पर पता किया, लेकिन वह नहीं मिला।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

नादान और नफरत करने वाले क्या जानें ‘उर्दू की मिठास’

तनवीर जाफ़री                                 आपने छात्र जीवन में उर्दू कभी भी मेरा विषय नहीं रहा। हाँ हिंदी में साहित्य रत्न होने के नाते मेरा सबसे प्रिय...

वासुदेव अरोड़ा वार्ड नम्बर 37 के मतदाताओं की एक मात्र पंसद

समस्याओं का एक ही समाधान, तीर कमान तीर कामन फरीदाबाद। नगर निगम के वार्ड नम्बर 37 के र्निदलीय उम्मीदवार वासुदेव अरोड़ा को मतदाताओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है उनके समर्थकों के तूफान की तेज हवाओं में बाकि सभी उम्मीदवारों की हवा निकल रही है। वार्ड नम्बर 37 में मतदाताओं की एकमात्र पंसद वासुदेव अरोड़ा हैं और वार्ड की जनता जान चुकि है कि समस्याओं का एक ही समाधान तीर कमान। वासुदेव अरोड़ा ने सैक्टर 9 के डोर टू डोर अभियान में मतदाताओं को कहा कि वह अपने वार्ड की सभी समस्याओं से अच्छी तरह वाकिफ हैं और इन समस्याओं के समाधान के लिये 2 मार्च को आप मेरे चुनाव चिन्ह तीर कमान के सामने वाला बटन दबाकर मुझे नगर निगम में पार्षद के रूप में भेजें। समाजसेवी हरीश चन्द्र आज़ाद ने कहा कि वासुदेव अरोड़ा पिछले 25 वर्षों से बिना किसी पावर के अपने वार्ड की समस्याओं का समाधान करते रहते है इसलिये आज हम सभी का कर्तव्य बनता है कि वासुदेव अरोड़ा की सेवाओं को सरकारी ताकत देकर अपने वार्ड के विकास को गति प्रधान करें। सैक्टर 9 में डोर टू डोर अभियान में हर घर से लोग उनको वोट देने का वादा करके उनके साथ समर्थन में उनके हक में वोट की अपील करने उनके साथ निकलते जा रहे थे और वहाँ के लोगों का कहना है कि बाकि नेता केवल वोट के समय नजऱ आते है लेकिन वासुदेव अरोड़ा हर समय उनके सुख-दुख में साथ खड़े रहते हैं इसलिये इस बार उनके बहुत ही भारी मतों से एकतरफा जीत के साथ नगर निगम पंहुचायेंगें। वासुदेव अरोड़ा

Recent Comments