चांदहट थाना क्षेत्र के गांव बड़ौली में 50 वर्षीय किसान सुंदर की ईंटों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। उसका शव रविवार सुबह उसके घर के अंदर पड़ा मिला। मृतक के सिर पर गंभीर चोटों के निशान हैं। पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई की शिकायत पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
गांव बड़ौली निवासी सुंदर के चचेरे भाई रघुराज ने पुलिस को बताया कि सुंदर खेती बाड़ी करके अपना गुजर बसर करता था। उसका गांव निवासी ऊधम, सुमित, भोली, नरेश व अन्य के साथ पैसों का लेन-देन था। रविवार सुबह सुंदर अपने घर में जमीन पर पड़ा मिला। उसके सिर व चेहरे पर गंभीर चोटों के निशान थे, जिससे उसकी मौत हो गई थी।
रघुराज ने बताया कि सुंदर के पास रात के समय आरोपी युवक आए थे। उन्हें घर में आते हुए उसके अलावा हंसराज ने भी देखा था। उसे शक है कि पैसों के लेन-देन के चलते उक्त युवकों ने सुंदर की पीट-पीट कर हत्या कर दी। चांदहट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कैलाश चंद भड़ाना ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।