होडल। पुन्हाना मोड़ स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय होडल में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) द्वारा आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर का संचालन एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर चंदन कुमार, सिपाही अंकुश कौशल विनोद प्रदीप योगेश द्वारा किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को आपदा के प्रकारों के बारे में अवगत कराते हुए बचाव के विभिन्न तरीके बताए।
उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य बाढ़, भूकंप, बादल फटना, आग लगना, गैस रिसाव आदि आपदाओं के दौरान विद्यार्थी स्वयं को सुरक्षित रख सकें और दूसरों को सुरक्षित रखने में अपनी मदद दे सकें। आपदा में फंसे हुए व्यक्ति को निकालने के विभिन्न तरीके, आग बुझाने के तरीके, विभिन्न प्रकार की पट्टियां बांधना, आकस्मिक स्ट्रेचर तैयार करना, बहते खून को रोकना, प्राथमिक चिकित्सा आदि किसी भी आपदा में होने वाली हानि को कम से कम कर सकते हैं। प्रत्येक व्यक्ति को आपदा प्रबंधन सीखने और सिखाने की आवश्यकता है।
विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश बघेल ने एनडीआरएफ की पूरी टीम का विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत किया। उन्होंने बताया कि न केवल भारत बल्कि पूरा विश्व आपदाओं से सदैव जूझता रहता है। ऐसे समय में आपदा प्रशिक्षण शिविर अधिकाधिक संख्या में लगने चाहिए। युवाओं को इस तरह के प्रशिक्षण अत्यंत लाभकारी होते हैं। इस अवसर पर एनसीसी आॅफिसर प्रभु दयाल हंस, प्रवक्ता देवेंद्र सिंह, रमेश चंद, विनोद कुमार, नरेश कुमार, अनुज चौहान, अशोक कुमार, देवेंद्र चंदेल , राकेश कुमार, नीरज कुमार, उदयवीर सिंह, सुनील कुमार, घनश्याम, हरीश, सुनील, रामकुमार, राहुल, रीना, अंजू बाला, ममता, भावना, रिंकू, महावीर, प्रवेश आदि उपस्थित रहे।