करनाल। बीज मार्केट पुरानी सब्जी मंडी में स्थित एक मोबाइल फोन की दुकान का शटर तोडकर उसमें से सामान चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को पुलिस ने काबू किया है। मुख्य सिपाही गुरपाल सिंह की अध्यक्षता में टीम ने आरोपी शिवा उर्फ शिवम निवासी डेहा बस्ती मंगल कालोनी करनाल को विश्वसनीय सूचना पर शिव पुरी रोड करनाल से गिरफ्तार किया।
जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी कबाड़ा बीनने का काम करता है और चोरी की वारदातों को अंजाम देने का आदी है। आरोपी नशा पूर्ति करने के लिए करने के लिए अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। आरोपी ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम दिया था। वहीं, जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी के खिलाफ पहले भी चोरी करने के तीन मामले दर्ज हैं और इन मामलों में आरोपी जमानत पर बाहर चल रहा है। आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। इस वारदात के संबंध में शिकायतकर्ता रोनित सचदेवा निवासी कर्मसिंह कालोनी ने पुलिस को शिकायत दी थी कि पुरानी सब्जी मंडी के पास बीज मार्केट में उसकी एक मोबाइल फोन की दुकान है। गत 22 फरवरी को सुबह के समय जब वह अपनी दुकान पर आया तो उसने देखा कि दुकान के ऊपर छत की तरफ से उसकी दुकान का शटर टूटा हुआ मिला। जिसमें से किसी अज्ञात आरोपी द्वारा मोबाइल फोन, लैपटॉप, एलईडी व अन्य सामान चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस संबंध में थाना शहर में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले में आरोपी के फरार अन्य साथी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से चोरीशुदा अन्य सामान बरामद किया जाएगा।