–सात घंटे की मशक्कत के बाद वाइल्ड लाइफ की टीम ने किया रेस्क्यू
–बड़े तेंदुए के डर से जंगल छोड़ आबादी में पहुंचा था तेंदुआ
हर्ष खटाना, देश रोजाना
गुरुग्राम। गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाइवे के साथ लगते नरसिंहपुर गांव में गुरुवार अलसुबह एक तेंदुआ ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान तेंदुए ने कई घरों घरों में छलांग लगाई और एक किशोर को जख्मी कर दिया। ग्रामीणों ने तेंदुए द्वारा घरों में आतंक मचाने की जब सूचना वाइल्ड लाइफ विभाग को दी तो रेस्क्यू टीम सहित स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब सात घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तेंदुए को ट्रिकूलाइज कर काबू किया गया। इन सात घंटों तक ग्रामीणों की सांसे अटकी रही और हर व्यक्ति डरा सहमा नजर आया। नरसिंहपुर के सरपंच रामबीर ने बताया कि सुबह चार बजे यह तेंदुआ गांव नरसिंहपुर में देखा गया था। करीब छह बजे तक यह तेंदुआ एक घर में प्रवेश कर गया जिसके बाद से हडक़ंप मच गया। इस तेंदुए का सामना जब एक युवक से हुआ तो तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया जिसमें वह घायल हो गया। शोर सुनकर इसकी सूचना लोगों ने गांव के सरपंच सहित पुलिस व वाइल्ड लाइफ की टीम को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तेंदुए को नजरबंद करते हुए लोगों को हटाना शुरू किया व घायल को अस्पताल पहुंचाया।
गांव के पवन कुमार ने बताया कि करीब 7 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम द्वारा तेंदुए को रेस्क्यू कर लिया गया। इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान तेंदुए 2 बार बेहोशी की दवा ट्रेंगुलाईजर गन के माध्यम से दी।
–चार साल का बताया जा रहा है तेंदुआ
वाइल्ड लाइफ एनजीओ पदाधिकारी अनिल गंडास ने बताया कि टीम ने तेंदुए को रेस्क्यू कर लिया है। तेंदुए की उम्र 4 साल और उसका वजन करीब 65 किलो है। बड़े तेंदुए जंगल में अपना रोब जमाने के लिए छोटे तेंदुए को खदेड़ देते हैं जिसकी वजह से ये मेल तेंदुआ आबादी वाले इलाके में घुस गया। वाइल्ड लाइफ विभाग के डॉक्टर को रोहतक चिडिय़ाघर से मौके पर बुलाया गया है। वह इसकी जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे। फिलहाल तेंदुए के पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।
–दूसरे तेंदुए ने खदेड़ा तो जंगल से बाहर आया तेंदुआ
आपको बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं हुआ है जब कोई तेंदुआ घनी आबादी वाले क्षेत्र में प्रवेश कर गया हो, इससे पहले सोहना क्षेत्र में भी इस तरह की घटनाएं सामने आती रही हैं। आबादी में तेंदुए के घुसने को लेकर वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट अनिल गंडास का कहना है कि यह मेल लेपर्ड है, जो दूसरे लेपर्ड द्वारा खदेड़ा हुआ है। इनमें टेरिटेरी की लड़ाई होती है। सुबह 11 बजे वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने ट्रिकूलाइज कर काबू किया। वहीं गांव नरसिंहपुर के सरपंच रामबीर सिंह ने बताया कि गांव में तेंदूआ होने की सूचना मिली। जिस पर अनिल गंडास को दी गई थी। इसके बाद वाइल्ड लाइफ को सूचना देने के बाद टीमें पुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।