Tuesday, December 24, 2024
11.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAदेश में फिर से नोटबंदी का दौर शुरू : आफताब

देश में फिर से नोटबंदी का दौर शुरू : आफताब

Google News
Google News

- Advertisement -

जिला कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस विधायक आफताब अहमद की अध्यक्षता में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 32वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया। इस मौके पर अपने संबोधन में विधायक आफताब अहमद ने स्व. राजीव गांधी के अवदानों का जिक्र करते हुए मौजूदा भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया। कहा कि आज फिर से 2000 के नोट को बंद कर के इस सरकार ने दिखा दिया है कि ना तो इनकी कोई नीति है और ना ही नियत देश के लिए और देशवासियों के लिए कुछ करने की है। यह सिर्फ अपनी महत्वाकांक्षाओं के लिए नोटबंदी करी गई थी।


विधायक ने कहा कि वर्ष 2016 में नोटबंदी के बाद जिस तरह से लोगों की जान गई लोग बेरोजगार हुए उनके लिए अभी तक कुछ भी नहीं किया गया। आज फिर से 2000 के नोट जो इन्होंने शुरू किया था वह चलन से बाहर किया जा रहा है। इसी 2000 के नोट को चलन में लाने के लिए 2000 करोड़ रुपए खर्च किए थे। आज फिर से देश में नोटबंदी का दौर शुरू हो गया है।
इस दौरान शरीफ अड़बर पीसीसी सदस्य, मदन तंवर पार्षद, समसू ठेकेदार रेहना, अशरफ सरपंच घासेड़ा, आमिल जुम्मा चेयरमैन, मकबूल सरपंच खेड़ला, फराहीम दिहाना, आसिफ चंदैनी, अख्तर चंदैनी, बिजेंद्र ठेकेदार उजिना, साहाबू कैराका, कबीर ठेकड़ा, मायाराम छच्छेरा, साजिद सरपंच रेवासन, नजाकत सरपंच रेहना, सुबेदीन रेहना, शहीद एडवोकेट आकेड़ा, शेरएम खेड़ला, जक्की सलम्बा, इलियास सरपंच सालाहेड़ी, इलियास ठेकेदार सालाहेड़ी, आसिफ मेवली, जाहुल मेवली, अय्युब शेहरावत, अकबर टपकन, शमीम खान रहनिया, हाजी बशीर सालाहेड़ी, लीडर सालाहेड़ी, आफाक एनएसयूआई, इरसाद सालाहेडी, फकरु कुरैशी, डा सहरू,जफरू टाई, शहीदा नवाबगढ़, मुबीन रेवासन, मुबारिक रेवासन, जमशेद रेवासन, मुक्की रेहना, मोहसिन रेवासन, असगर सरपंच तपूकडा, मौलाना फजरूद्दीन सरपंच मिरचोनी सहित अन्य सैकड़ों कांग्रेस जन मौजूद रहे।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हथीन में लगा दंत चिकित्सा शिविर

सुबह खाने के बाद व रात को सोने से पहले अवश्य करें ब्रश :डिप्टी सिविल सर्जन एवं डेंटल सर्जन डॉ रामेश्वरीकैंसर से बचने...

Palwal News:हसनपुर के पूर्व विधायक गिरिराज किशोर कोली का निधन

हसनपुर(Palwal News:) विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक गिरिराज किशोर कोली का आज सुबह आकस्मिक निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 4 बजे...

Recent Comments