होडल। गत जनवरी माह में जिन आरोपियों की धमकी से डरकर एक नाबालिग लड़के ने फंदे पर झूलकर अपनी जान दे दी थी, उनमें से एक मुंडकटी थाना क्षेत्र के गांव बंचारी निवासी देवदत्त उर्फ बादल को शनिवार रात अपराध जांच शाखा होडल ने गिरफ्तार कर लिया। सीआईए होडल प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने कहा कि इस मामले में अन्य आरोपी भी जल्द सलाखों के पीछे होंगे।
सीआईए होडल प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि खुदकुशी का यह वाकया तीन जनवरी 2023 की रात को हुआ था। बंचारी गांव निवासी देवी सिंह ने मुंडकटी थाना पुलिस को बताया था कि उसी तिथि को उनका 16 वर्षीय बेटा यश सौरोत गांव में ही स्थित स्टेडियम में बॉलीवाल खेलने के लिए गया था। उसी दौरान स्टेडियम में गांव के ही निवासी बादल ने उसके साथ मारपीट कर दी। जब यश सौरोत ने इस मामले की शिकायत आरोपी के बड़े भाई अनिल व उसकी मां सुरेश से की तो उल्टा उन्होंने भी यश को ही जान से मारने की धमकी देकर वहां से भगा दिया। उसके बाद उसने अपने माता-पिता को इस मामले की जानकारी दी और सहमे हाल में कहा कि आरोपी उसे जान से मार डालेंगे। उसे माता-पिता ने आश्वस्त कर किसी काम से बाहर गए और लौटे तो देखा कि यश ने घर में लगे पंखे से फांसी लगाई हुई थी और शव लटका हुआ था। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर तीन मां-बेटों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की लेकिन आरोपी तब फरार थे।