नूंह । नूंह में मंगलवार शाम पहुंचे हरियाणा सरकार के पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली का कांग्रेस पार्टी छोड़ जेजेपी में शामिल हुए सरपंच, पूर्व सरपंच ने फूलमाला व पगड़ी बांधकर स्वागत किया। इससे पहले सोमवार को जननायक जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष तैयब हुसैन की अध्यक्षता में शाहपुर नंगली, बारोटा, दिहाना, हिरमथला इत्यादि गांव के मौजूदा सरपंच व पूर्व सरपंच ने कांग्रेस पार्टी को छोड़कर जननायक जनता पार्टी का दामन थाम लिया।
मंगलवार शाम को नूंह बाईपास स्थित हाजी नसरत खान (पूर्व सरपंच शाहपुर नंगली) के निवास पर मंत्री पहुंचे। वहां मंत्री का लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इसके बाद देर शाम गांव बारोटा में सरपंच महावीर द्वारा आयोजित किए स्वागत समारोह में मंत्री पहुंचे। यहां मंत्री ने सरपंच द्वारा रखी छह मुख्य मांगों को पूरा कराने का वायदा किया। साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने की बात कही। वहीं पंचायत मंत्री ने कहा कि शामिल हुए सभी सरपंचों का पार्टी में स्वागत है। आज प्रदेश की हित की लड़ाई में तथा प्रदेश को आगे बढ़ाने में जिस तरह से कदम से कदम मिलाकर साथ चलने का काम हमारे सरपंच कर रहे हैं।ं इसी तरह साथ चलने से हर गांव का विकास होगा। हम सभी एक टीम के रूप में काम करेंगे। हमारी गठबंधन की सरकार है हमारे मुख्यमंत्री की सोच है तथा दुष्यंत चौटाला की सोच है कि विकास अंतिम छोर पर बैठे हर नागरिक तक पहुंचे उसके लिए मिलजुल कर काम किया जा रहा है। मुझे पंचायत मंत्री के रूप में जो जिम्मेदारी मिली है उस जिम्मेदारी को निभाते हुए एक बदलाव लाया जा रहा है। जिसका परिणाम अब देखने को मिलने लगा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान के बयान पर मंत्री देवेंद्र बबली ने कहा कि यह विपक्ष है इनका यही धर्म बनता है।