नूंह। मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने को लेकर 31 मई से 30 जून तक चलाए जा रहे महा जनसंपर्क अभियान को लेकर भाजपा युवा मोर्चा नूंह की जिला कार्यसमिति की बैठक रखी गई। इसमें मुख्य अतिथि व जिला युवा मोर्चा प्रभारी आदित्य धनखड़ व सह प्रभारी मयंक निर्मल ने भाग लिया। आदित्य धनखड़ ने कहा कि महा जनसंपर्क अभियान को लेकर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता को हर घर तक संपर्क करके पार्टी की नीतियों को घर-घर प्रचार प्रसार करके बूथ स्तर पर नए कार्यकतार्ओं को जोड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि आज केंद्र व प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा लोगों की भलाई के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। ऐसे में कार्यकर्ता को चाहिए कि वह इन योजनाओं को लेकर लोगों के बीच जाएं और उन्हें इन योजनाओं से अवगत कराकर लाभ दिलवाएं। उन्होंने बताया कि युवा कार्यकर्ता घर-घर जाकर नए लोगों को भाजपा से जोड़ने का काम करें। महा जनसंपर्क अभियान को लेकर युवा मोर्चा नूंह नव मतदाता सम्मेलन, बाइक रैली, आॅनलाइन क्विज जैसे अनेक महत्वपूर्ण कार्यक्रम करेगा। उन्होंने कहा किभाजपा के राज में देश ने विश्व स्तर पर नई पहचान बनाई है जबकि पूर्व की सरकारों ने विश्व स्तर पर देश की शान को ठेस पहुंचाई थी। इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष केशव पंडित ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वह महा जनसंपर्क अभियान को लेकर जिले में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। इस मौके पर युवा मोर्चा के सह प्रभारी मयंक निर्मल, जिला महामंत्री दिनेश नागपाल, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सैनी, जिला महामंत्री भाजपा दलबीर सिंह, जिला विस्तारक बलविंदर जोगी, जिला सचिव नितिन सिंह, सलीम खान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।