नगर निगम मेयर निखिल मदान सोमवार को वार्ड नंबर 4 की श्रीनगर कॉलोनी में पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने श्रीनगर कॉलोनी में बिछाई जाने वाली नई सीवर लाइन के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। मौके पर निगम पार्षद बबीता कौशिक, त्रिभुवन कौशिक एवं क्षेत्र के सभी गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इस अवसर पर कॉलोनी वासियों ने मेयर एवं निगम पार्षद का फूल मालाओं से स्वागत किया और विकास कार्यों के लिए आभार जताया।
मेयर निखिल मदान ने बताया कि श्रीनगर कॉलोनी के स्थानीय निवासियों और पार्षद बबीता कौशिक के माध्यम से कॉलोनी की सीवरेज लाइन अवरुद्ध होने की समस्या उनके संज्ञान में आई थी। लोगों ने बताया था कि उनके यहां कुछ वर्षों पूर्व सीवर लाइन डाली गई थी लेकिन उसको मेन लाइन से नहीं जोड़ा गया था। साथ ही पुरानी सीवरेज लाइन कॉलोनी की वर्तमान आबादी के हिसाब से बेहद संकरी थी औऱ उसका ढलान भी सही नहीं था। जिसके चलते उन्हें दूषित जल भराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा था।
आज नगर निगम द्वारा 45.42 लाख रुपए की लागत से कॉलोनी में नई सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य शुरू किया गया है जिससे कॉलोनी वासियों को निश्चित रूप से राहत मिलेगी और उनकी समस्या का स्थाई समाधान होगा।
इस अवसर पर मेयर निखिल मदान और पार्षद बबीता कौशिक ने संबंधित एजेंसी के प्रतिनिधि को सीवर लाइन का कार्य जल्द से जल्द पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करने के दिशा निर्देश दिए। मौके पर पार्षद बबीता कौशिक, त्रिभुवन कौशिक, पवन जैन, सुमन,रामफल राणा, दीनानाथ ठाकुर, प्रमोद, रघुवीर सिंह,राजेश कुलदीप राणा, हरभगवान, जिले सिंह, अनिल जैन,राकेश, जमीला खातून, स्वाति मल्होत्रा, ओमपति, सावित्री, नीता जैन, अनंत नारायण, हरबंस, राजवीर मलिक आदि लोग मौजूद रहे।