पलवल। मुंडकटी थाना क्षेत्र के सराय खटैला गांव में प्लांट पर तोड़-फोड़ करके 70 हजार रुपये नगद और सामान लूटकर ले जाने एवं विरोध करने पर गोली मारने और कब्जा करने का वाकया सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर दो महिलाओं सहित 24 नामजद के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
मुंडकटी थाना प्रभारी सचिन कुमार के अनुसार, सराय खटैला गांव निवासी साजिदा अपने प्लांट पर अपने 15 वर्षीय बेटे हार्दिक के साथ मौजूद थी। तभी गांव के ही निवासी नबाव, समसू, वकील, सकील, इमरान, तौफीक, रुकमुद्दीन, अजरूद्दीन, न्याज, हक्कू, सहीद, मौसिम, कादर, सहूद, सहीद, तसलीम, तारीफ, जबर खां, निसार, जाहिद, आबिद, पटवारी, अहमदी व रोशनी अपने साथ 15-20 अन्य लोगों को लेकर पहुंच गए। आरोप है कि वे लोग जबरन प्लांट के अंदर घुस गए और कहने लगे कि यह जमीन हमारी है, तुम्हें यहां से जाना होगा तथा उसके बेटे के साथ मारपीट करने लगे। आरोपी वहां तोड़-फोड़ करने लगे तो उसके बेटे ने विरोध किया। आरोपियों ने उसके बेटे को रस्सियों से बांध दिया। पीड़िता के अनुसार, जब हार्दिक ने शोर मचाया तो वह, उसका पति अहमद मौके पर पहुंच गए। उन्होंने जब अपने बेटे को बचाया तो उन पर भी लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया। उसका पति वहां से भागने लगा तो आरोपियों ने गोली चला दी, जो उसके पैर में लगी। उन्हें घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल ले जाकर दाखिल करा दिया है।