Wednesday, March 12, 2025
26.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeCrime News | Latest Crime news in hindi by Deshrojanaपलवल में पुलिस मुठभेड़: 2 इनामी बदमाश मारे गए, 3 पुलिसकर्मी घायल

पलवल में पुलिस मुठभेड़: 2 इनामी बदमाश मारे गए, 3 पुलिसकर्मी घायल

Google News
Google News

- Advertisement -

पलवल में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश मारे गए। दोनों बदमाशों पर पुलिस ने एक-एक लाख रुपये का इनाम रखा था। उनकी पहचान जोरावर और नीरज उर्फ नीरिया के रूप में हुई है। दोनों बदमाश रेवाड़ी के रहने वाले थे।

इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस के तीन जवान भी घायल हुए।बदमाशों ने पहले फायरिंग शुरू की, जिसमें CIA इंचार्ज PSI दीपक गुलिया और उनकी टीम के कुलदीप और नरेंद्र को गोलियां लगीं . बदमाशों ने पहले फायरिंग शुरू की, जिसमें पुलिसकर्मी घायल हुए। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों बदमाश मारे गए।

पुलिस का कहना है कि दोनों बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में पलवल आए थे। उन्होंने पहले जोहरखेड़ा गांव के सरपंच मनोज और उनके साथियों पर जानलेवा हमला किया था।

दोनों बदमाशों की मुठभेड़ में गई जान : इसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को 2 और दूसरे को 3 गोलियां लगीं. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि दोनों बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में पलवल आए थे. इन बदमाशों ने इससे पहले जोहरखेड़ा गांव के सरपंच मनोज और उनके साथियों पर जानलेवा हमला किया था. उस वक्त सरपंच मनोज और जैनपुर गांव के रॉकी को गोलियां लगी थीं. इस पूरे मामले में SP चंद्र मोहन ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर विशेष टीम का गठन किया है. फिलहाल दोनों बदमाशों के शव अस्पताल में रखा हुआ है

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

सामुदायिक पुलिसिंग टीम ने सब्जी मंडी में ‘पुलिस की पाठशाला’ आयोजित कर लोगों को किया जागरूक

फरीदाबाद-  पुलिस आयुक्त फरीदाबाद के आदेशानुसार और पुलिस उपायुक्त मुख्यालय के मार्गदर्शन में सामुदायिक पुलिसिंग टीम ने माता अमृता रोड स्थित सब्जी मंडी में...

Recent Comments