पलवल। केंद्र में भाजपा के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पार्टी की ओर से 25 जून को फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में विशाल रैली होगी। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसी क्रम में शनिवार को यहां पार्टी के जिला कार्यालय में केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने पलवल जिले के कार्यकर्ताओं की बैठक ली।उन्होंने तमाम कार्यकर्ताओं से इस रैली को सफल बनाने के निमित रुपरेखा तैयार की तथा सामर्थ्य अनुसार नेताओ व कार्यकर्ताओं की रैली के लिए जिम्मेदारिय लगाईं।
जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया ने बैठक की अध्यक्षता की। इसमें विधायक दीपक मंगला, विधायक प्रवीन डागर व विधायक जगदीश नायर मंच पर मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री राजेन्द्र बैंसला ने किया। केन्द्रीय मंत्री ने इन नौ सालों में पीएम मोदी के नेतृत्व में अनगिनत विकास कार्य किये। उन विकास कार्यो को जनता के बीच पहुंचाने के लिए तमाम भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को जुटना है। 30 जून तक तक चल रहे महासम्पर्क अभियान के दौरान जयादा से जयादा लोगों तक केंद्र व प्रदेश की उपलब्धियां पहुंचानी है। इसके लिए लाभार्थी, व्यापारी, दिव्यांग, किसान, आयुष्मान धारकों से समेत अनेकों सम्मेलन करने हंै।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में मुआवजे के 10-10 रुपये के चेक आते थे और आज 12-12 हजार प्रति एकड़ के हिसाब से किसानों को मुआवजा मिला है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल, विस्तारक कर्मवीर यादव, पूर्व विधायक सुभाष चौधरी, पूर्व विधायक केहर सिंह रावत, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरिंद्र पाल राणा, जिला महामंत्री विरपाल दीक्षित, जिला महामंत्री राजेंद्र बैंसला , भूपराम पाठक, हरिंद्र रामरतन, जिला चेयर मेन पति मनोज रावत , नगर परिषद् चेयर मेन डॉक्टर यशपाल, नगर परिषद् चेयर मेन पति शीशपाल कद्दन, जिला मीडिया प्रभारी ईश्वर सिंह, जिला सचिव सुनील ठेकेदार, मंडल अध्यक्ष प्रेमराज तंवर, सुरेंद्र सिंगला और जगवीर चौहान, ओबीसी जिला अध्यक्ष जयराम प्रजापति, युवा जिला अध्यक्ष देवांशू गौड़, महिला जिला अध्यक्ष रश्मि सहरावत, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र भड़ाना, जिला उपाध्यक्ष जयसिंह चौहान, भगत सिंह बैनीवाल, योगेंद्र सहरावत, संजय गुर्जर, सुभाष सहरावत, यशपाल मावई, जिला सचिव भरत शर्मा आदि कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।