फरीदाबाद में रोजाना कोई न कोई मुद्दे को लेकर लोग धरने पर बैठे हुए नजर आते है ऐसे में जो लोग आप लोगो की सेवा करते है हॉस्पिटल में रह कर न दिन देखते है न रात देखते है यदि उनकी सैलरी न मिले तो क्या हो। ऐसा ही एक मामला फरीदाबाद के सेक्टर 88 के Asian हॉस्पिटल से सामने आया जिसे सुनने के बाद शायद आप कभी नौकरी नहीं करना चाहेंगे।
दरअसल Asian Fedlis Hospital में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को पिछले 3 महीने से सैलरी नहीं दी गई है। जिसके कारन वे लोग बेहद परेशान है और वो लोग अपना घर भी नहीं चला पा रहे है। जानकारी के मुताबिक कर्मचारियों को पिछले 3 महीने से ना तो सैलरी मिली है और जो इससे पहले उन्होंने Overtime किया था उसका भी कोई मेहनताना नहीं मिला है। जिसके कारण आज उन्हें मजबूरन अस्पताल के बहार काम बंद करकर बैठना पड़ा।
जब वहां पर स्टाफ से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि पिछले तीन महीने से उनका वेतन नहीं मिला जिससे परेशान हो कर उन्होंने MS मेडिकल सुप्रिडेंट उमा से बात करी तब उन्होंने कहा कि मुझे कुछ नहीं पता जिसके बाद यहाँ पर OPD बंद कर दिया गया साथ ही यहाँ पर कुछ लोगो को डिस्चार्ज कर दिया गया और कुछ जिनको डिस्चार्ज नहीं किया गया उन लोगो को फरीदाबाद सेक्टर 21 में शिफ्ट कर दीया गया।