देश रोज़ाना: यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! हरियाणा में आज कुछ ट्रेन रद्द है। अब आप यह सोच रहे होंगे की G20 तो खत्म हो चुका है और फिर से ट्रैन पटरी पर दौड़ने लगी है। लेकिन, ये ट्रेने G20 के कारण रद्द नहीं हुई है बल्कि भारी बारिश के चलते हरियाणा में ट्रेनों को रद्द किया गया है। इन ट्रेनों के रद्द होने से सैकड़ों यात्रियों को आज खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
उत्तर रेलवे की तरफ से हरियाणा के हिसार, दिल्ली, रेवाड़ी, हिसार के बीच चलने वाली चार ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशी करण ने बताया कि भारी बारिश के कारण रेल यातायात बुरी तहत प्रभावित हुआ है जिसके चलते दो ट्रेन रेवाड़ी -हिसार, और दो ट्रेन हिसार- दिल्ली के बीच रद्द कर दी गई है। कोई बड़ी घटना ना हो इसलिए ट्रेनों को रद्द करना ही उचित समझा है।
गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों से हरियाणा में मौसम ने अपनी करवट बदली है। जोरदार बारिश के साथ ठंडी हवाएं भी चल रही है। ऐसे में बारिश के कारण रेल की पटरियों पर जंगनुमा पदार्थ लग जाता हैं। जिससे ट्रेन को चलने में काफी दिक्कतें होती है। अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए ट्रेनों को रद्द करना ही सही समझ गया है। हालांकि इससे 3 दिन पहले जी-20 शिखर सम्मेलन कार्यक्रम के चलते हरियाणा से कई ट्रेन रद्द कर दी गई है। ऐसे में आज के दिन भी ट्रेन रद्द होना सभी यात्रियों के लिए एक दुखद खबर है।