फरीदाबाद| शहर की संस्था संभार्य फाउंडेशन द्वारा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को समर्पित 5 दिवसीय मेरे राम कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर 12 स्तिथ टाउन पार्क में किया जा रहा है । संस्था के अध्यक्ष अभिषेक देशवाल ने बताया की 18 से 22 जनवरी तक चलने वाले इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को राम मंदिर और उसके संघर्ष से जोड़ने का है। प्रत्येक दिन सुबह व शाम की आरती दोपहर को स्कूल के छात्रों के लिए संघर्ष पर चर्चा व शाम को भजन आयोजित किये जा रहे हैं और 22 जनवरी को लाइव के मध्य से सबको अयोध्या धाम के दर्शन करवाए जाएंगे।
अभिषेक देशवाल ने बताया कि कार्यक्रम के पहले दिन प्रोत्साहन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अध्यक्षता की गई जिसमें ट्रस्ट की अध्यक्ष नम्रता मित्तल व पूरी टीम उपस्तिथ रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आर एस एस से गंगा शंकर मिश्र जी, मनमोहन गुप्ता जी दिनेश अदलखा उपस्तिथ रहे।
कार्यक्रम में हरियाणा कला परिषद की तरफ से भी सहयोग मिल रहा है। नम्रता मित्तल ने बताया कि सामाजिक संस्थाओं द्वारा इस तरह के कार्यक्रम एक अनोखी पहल हैं सामाजिक समरसता के लिये।
अभिषेक देशवाल ने बताया इस कार्यक्रम में पलवल की कंपनी ग्रो वीटा ने भी अपना सहयोग दिया।
दर्शकों के लिए भव्य राम मंदिर का एक 3डी मॉडल भी बनाया गया है सेल्फी पॉइंट के लिए।
कार्यक्रम के आयोजन में क्लिक्स डॉट ए एस अर कंपनी, अल्फा माइंड 2.0 व द फोक स्टूडियो का विशेष सहयोग मिल रहा है।