लाडवा। रविवार को लाडवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लायंस क्लब लाडवा की ओर से एक रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें कुरुक्षेत्र जिले के सीएमओ डा. एस एस मैहला ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। लायंस क्लब के प्रधान विशाल गर्ग ने कहा कि लायंस क्लब व शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सहयोग से रविवार को एक रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें 58 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। वहीं कुरुक्षेत्र जिले के सीएमओ डा. एस एस मैहला ने रक्तदाता को बैच लगाकर व उन्हें प्रमाण पत्र देकर रक्तदान शिविर की शुरुआत करवाई। वहीं उन्होंने रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि रक्त देने से इंसान को लाभ ही मिलता है, कोई नुकसान नहीं है और हर व्यक्ति जो किसी भी बीमारी से ग्रस्त नहीं है, उसे लगभग 3 महीने के बाद एक बार अपना रक्तदान अवश्य करना चाहिए ताकि जरूरत पड़ने पर किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचाई जा सके।
यह भी पढ़े:गुरु रविदास जैसे संतों से विश्व गुरु भारत है और हमेशा रहेगा
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
वहीं लाडवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य चिकित्सक डा. कृष्णकांत ने भी रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान करने से बड़ी कोई सेवा नहीं है और हम सभी को मिलकर जहां कहीं भी इस प्रकार का शिविर लगाया जाता है उसमें जाकर रक्तदान आवश्यक करना चाहिए और रक्तदान करने से इंसान अनेक प्रकार की बीमारियों से भी छुटकारा पा सकता है। इससे पूर्व लायंस क्लब के पदाधिकारी द्वारा सीएमओ डा. एस एस मैहला को समृद्धि चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसएमओ डा. कृष्णकांत, डा. जगविंदर, डा. अंजली वेद, दंत चिकित्सक डा. कृष्णकांत, डा. कमलकांत, डा. विशाल, संत कुमार सहित क्लब के पारस गर्ग, अमन गर्ग, नितिन मागो, नरेश गर्ग, स्वीटी भुल्लर, धर्मबीर पंजेटा, नवीन सिन्हा, अजय सैनी आदि उपस्थित थे।
खबरों के लिए जुड़े रहे: https://deshrojana.com