डबल इंजन की सरकार पर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने निशान साधा है उन्होंने बुढ़ापा पेंशन का हवाला देकर भाजपा और जेजेपी पर सवाल खड़ा किया है उन्होंने कहा कि जब भाजपा और जजपा गठबंधन हुआ था उसे समय पेंशन बढ़ोतरी व युवाओं को प्राइवेट सेक्टर की नौकरी में आरक्षण देने को आधार बताया गया था।
यदि 2024 में कांग्रेस सरकार आती है तो वह बुजुर्गों को 6 हज़ार प्रति महीनेबुढ़ापा पेंशन देगी। राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने आरोप लगाया कि इस रैली से न सिर्फ सरकारी कर्मचारी मायूस होकर आए, बल्कि प्रदेश की जनता की उम्मीदों पर भी खरी नहीं उतरी। उन्होंने कहा कि इस रैली का पूरा खर्चा सरकारी खजाने की बजाय पार्टी फंड से देना चाहिए।
राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि 3000 रुपये महीने की बुढ़ापा पेंशन एक और धोखा है। 5100 रुपये महीने की पेंशन साल 2019 से मिलनी थी, लेकिन अब तो ये 2024 में भी नहीं मिलने वाली है। कांग्रेस सरकार आने पर हम अगले एक नवंबर को देश में सबसे ज्यादा 6000 रुपये महीने बुढ़ापा पेंशन देंगे।
जब भी चुनावी माहौल आता है तो इस तरह के तमाम वादे हमें सुनने को मिलते हैं लेकिन पूरा कौन करता है यह देखने का विषय रहता है इस मुद्दे पर आप क्या सोचते हैं कमेंट करके जरूर बताएं