देश रोजाना, फरीदाबाद
ओमेक्स ग्रुप ने ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट में 77वें स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति और साहस का बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वर्ल्ड स्ट्रीट की टीम ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुवात की। इस कार्यक्रम में फरीदाबाद सहित एनसीआर के भी अनेक लोग शामिल हुए।
इस अवसर पर खुशी व्यक्त करते हुए ओमेक्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर मोहित गोयल ने कहा कि “आज यह हम सबका सौभाग्य है की हम वर्ल्ड स्ट्रीट में सबके साथ देश का 77 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। ओमैक्स ग्रुप समाज में पॉजिटिव योगदान देने और सभी पर्व को सब के साथ मनाने की भावना रखता है।’’
ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट में हाउस ऑफ डांस, सान्या डांस स्टूडियो और भारती डांस अकादमी सहित प्रशंसित स्टूडियो द्वारा देशभक्ति नृत्य प्रस्तुतियों के साथ स्वतंत्रता दिवस उत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम में कलाकारों की कलात्मक क्षमता को प्रदर्शित करने वाले विशेष कार्यक्रमों की शोभा बढ़ाई गई, जिसके बाद एक लाइव बैंड की मनमोहक धुन पेश की गईं। स्वतंत्रता-थीम वाली सजावट औऱ सेल्फी प्वाइंट पर लोगों ने परिवार और दोस्तों के साथ कैमरे में पल कैद किए।