Friday, March 14, 2025
32.8 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAकैथल में महिला के साथ मारपीट का मामला आया सामने, स्कूल से...

कैथल में महिला के साथ मारपीट का मामला आया सामने, स्कूल से आ रही बेटी के अपहरण का भी किया प्रयास

Google News
Google News

- Advertisement -

कैथल। हरियाणा में जिला कैथल के पूंडरी क्षेत्र के एक गांव में एक विवाहित महिला का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी ने महिला की बेटी के अपहरण का प्रयास भी किया। फिलहाल पूंडरी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल महिला ने पूंडरी थाना में शिकायत दर्ज कर पुलिस को बताया कि तरणजीत सिंह नाम का व्यक्ति उसे काफी समय से बहुत परेशान कर रहा है। 3 जून को करनाल से गांव आते समय आरोपी ने महिला का पीछा भी किया था। जिसके बाद जब वह अपने गांव पहुंची तो आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के लिए उनकी गाड़ी को टक्कर मारी थी जिसकी वजह से गाड़ी के शीशे टूट गए थे। आरोपी इससे पहले भी ऐसी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है।

बुधवार 26 जुलाई को दोपहर करीब 1:30 बजे स्कूल से आ रही बेटी को घर ले जाने के लिए उसकी माता और वह गांव में ही एक मोड पर खड़ी थी। इस दौरान बच्चों की स्कूल की बस आते ही स्कूल बस के आगे आरोपी ने अपनी गाड़ी अड़ा कर खड़ी कर दी। महिला की बेटी स्कूल बस से नीचे उतरते ही आरोपी ने बेटी को गाड़ी से उतार कर उठा लिया था। इस दौरान जब वह आरोपी से अपनी बेटी को छीन रही थी तो आरोपी ने उसके साथ बदतमीजी करते हुए हाथापाई की और मारपीट भी की।

हाथापाई के बाद मौके पर ही गांव के लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया। जिसके बाद गांव के लोगों ने 112 पर कॉल करके पुलिस को बुलाकर आरोपी को पुलिस के सामने पेश कर दिया। लेकिन पीड़ित महिला का कहना है कि उसे आरोपी से अभी भी पूरा खतरा है। उसे दर है कि कहीं वह कोई बड़ी वारदात ना कर डाले। इसलिए उसने अपने लिए पुलिस सुरक्षा की मांग की है। पूंडरी थाना के जांच अ​धिकारी SI महीपाल सिंह ने इस मामले के बारे में बताते हुए कहा कि आरोपी के ​खिलाफ पीड़ित महिला की ​शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है, फिलहाल आगामी जांच जारी है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments