Tuesday, March 11, 2025
20.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAFaridabadब्लांक डी-2 के हर चौराहे पर एक दर्जन साईन बोर्ड व कोनवैकस...

ब्लांक डी-2 के हर चौराहे पर एक दर्जन साईन बोर्ड व कोनवैकस मिरर लगवाए गए

Google News
Google News

- Advertisement -

फ़रीदाबाद। गति सीमा 30 किलोमीटर प्रति घंटा, ब्लांक मे वाहन,तेज रफ्तार से ना चलाये, गति सीमा साईन बोर्ड ब्लाक डी-2, सैक्टर-10,में एक दर्जन लगवाए गये है। ब्लाक के हर चौराहे पर गति सीमा साईन बोर्ड लगवाए गये है और गति सीमा बोर्ड के नीचे कोनवैकस मीरर लगवाए गये है। इनके लगने से तिराहे पर ड्राइवरों को गाड़ी आती एक दूसरे को दिखाईं दे जाती दुर्घटना का ख़तरा कम होता है। सड़क के मोड़ पर अक्सर गाड़िया टक्करा जाती हैं। जिसकी वजह से दुर्घना होने से बचा जा सकता है। ब्लाक-डी 2 के प्रधान जगजीत सिंह नैंन,महासचिव इन्जीनियर अनूप वशिष्ठ एडवोकेट ने कहा कि इनके लगने से ब्लाक की सुन्दरता के साथ साथ दुर्घटना होने से बचा जा सकता है।

ब्लांक के संरक्षक पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह बीसला, किसान संघर्ष समिति ग्रेटर फ़रीदाबाद के अध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने कहा कि ब्लाक की कार्यकारिणी ब्लाक के अन्दर निरन्तर विकास कार्यों में लगी हुई है।आस पास के सैक्टरों के लोग भी आकर ब्लाक में कई चीजे देखकर अपने ब्लाक में लगवाने का सपना सजो रहे है, इन गति सीमा साईन बोर्ड को देखकर वाहन वालों को भी जागृति आऐगी।

जिससे ब्लाक के अन्दर निकलने वाले वाहन धीमी गति से निकलेंगे इससे पहले ब्लाक में वाहन काफी तेजी से निकलते थे। जिनसे दुर्घटना होने की सम्भवना बनी रहती थी। बच्चों गाड़ी तेज गति की वजह से सड़क पार नहीं कर सकते थे। अब सड़क के उपर गति सीमा साईन बोर्ड और कोनवैकस मिरर लगने से ब्लाक निवासी व वाहन चालक सुरक्षित हो जाऐंगे।इस मौक़े पर दिनेश खुराना,चरन जीत सिदवाल,रमेश चदना,आदि मौजूद थे।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

स्वभाव में साम्यता की वजह से पुतिन की ओर झुके ट्रंप?

संजय मग्गूराष्ट्रपति चुनाव के दौरान जनता के बीच दिए गए ‘अमेरिका फर्स्ट’ नारे को लागू करने में डोनाल्ड ट्रंप पूरी शिद्दत से जुट गए...

छोटी मुसीबत को किसान ने बड़ी समझा

बोधिवृक्षअशोक मिश्रजब तक किसी समस्या का सामना न किया जाए, तब तक वह बहुत बड़ी लगती है। सामना किया जाए, तो लगता है कि...

Recent Comments