देश रोज़ाना: हरियाणा की रोहतक जिले से एक दुखद मामला सामने आया है। बता दे रोहतक जिले के गांव बालंद में एक परिवार के तीन बच्चे फूड प्वाइजनिंग की शिकार हो गए जबकि 7 सदस्यों की हालत गंभीर बनी हुई है। शक जताया जा रहा है कि परिवार ने जो खाना खाया था उसमें कोई जहरीला पदार्थ मिला हुआ था जिसे खाने के कारण परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई है और अन्य सदस्यों की हालत गंभीर बनी हुई है।
मृतकों की पहचान 7 वर्षीय दिया 5 वर्षीय लक्षिता में 1 साल की ख्याति के रूप में है। वही, परिवार के कृष्ण, राजेश, सीमा, राकेश, मोनिका 5 वर्षीय कनिका और 4 वर्षीय जतन की हालत गंभीर है। सभी को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। गांव बालंद निवासी कृष्ण के दोनों बेटे राजेश और राकेश का परिवार एक ही घर में रहता है दोनों खेती-बाड़ी करते हैं।
कृष्ण के बेटे राजेश की 4 बेटियां हैं। छोटे बेटे राकेश का एक 4 वर्षीय जतिन है। मंगलवार को उसके बाद खाना खाने के बाद सदस्यों की तबीयत खराब होने लग गई। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी।