प्रवेश चौहान, देश रोजाना
गुरुग्राम। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने बुधवार को गुरुग्राम स्थित जिला कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान नगर निगम गुरुग्राम के आगामी चुनाव में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित सीटों की संख्या कम करने के मामले को लेकर खट्टर सरकार को जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने कहा की हरियाणा में विधानसभा, लोकसभा और नौकरियों में 20 प्रतिशत सीटें आरक्षित होती रही हैं। वहीं इससे पहले गुरुग्राम नगर निगम में 35 सीटों में 6 सीटें आरक्षित होती थी। लेकिन हाल में ही हुए परिसीमन में 36 वार्डों में अनुसूचित जाति के लिए मात्र 3 सीटें ही आरक्षित की गई हैं।
सुशील गुप्ता ने कहा कि नगर निगम गुरुग्राम के चुनावों में भाजपा अनुसूचित जाति का प्रतिनिधित्व ही नहीं होने देना चाहती। इसे लेकर अनुसूचित जाति के लोगों में खट्टर सरकार के प्रति काफी रोष है। भाजपा शासित अन्य राज्यों की तर्ज पर हरियाणा में भी खट्टर सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के लोगों की अनदेखी की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आम आदमी पार्टी द्वारा एक पत्र चुनाव आयुक्त को भी भेजा गया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का समूचा संगठन पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार के कृत्य का विरोध करेगा।
सुशील गुप्ता ने कहा कि कल से शुरू हो रहे संसद सत्र में भी अनुसूचित जाति के प्रतिनिधित्व को कम करने की आवाज उठाई जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि खट्टर सरकार जानबूझकर एक वर्ग के हकों को छीनने का काम कर रही है। आप नेताओं ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वे इस मामले को लेकर कोर्ट में जाएंगे। इस मौके पर एससी विंग प्रदेश अध्यक्ष नरेश बागड़ी, लोकसभा अध्यक्ष मुकेश डागर, स्टेट ज्वाइंट सैक्रटरी डॉक्टर श्यामलाल, जिला अध्यक्ष(एससी विंग) देवा प्रधान, प्रताप कदम, करण लोहिया, सुरेन्द्र तंवर, नरेश चौहान, सुखवीर तंवर और गौरव टांक आदि मौजूद रहे।