अख्तर अलवी, देश रोजाना
फिरोजपुर झिरका। टूरिस्टों को लेकर जयपुर से दिल्ली जा रही एक वोल्वो बस यहां के दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की एक पुलिया से टकरा गई। इस दुर्घटना में दो विदेशी नागरिकों सहित 25 लोग घायल हो गए। घायलों में तीन व्यक्तियों की हालत नाजुक है। इन्हें उपचार के लिए नूंह के हसन खां मेवाती मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। हादसा यहां के मंहू गांव स्थित सोमवार की सुबह करीब आठ बजे हुआ। उपरोक्त संदर्भ में पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल तेज कर दी है।
जानकारी के अनुसार टूरिस्टों को लेकर एक प्राइवेट बस यहां के दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे होते हुए दिल्ली की ओ जा रही थी। लेकिन यह वोल्वो बस जैसे ही मंहू गांव के नजदीक पहुंची तो यहां बस चालक को झपकी आ गई और बस अनियंत्रित होकर रेलिंग से जा टकराई। दुर्घटना के समय बस में 40 टूरिस्ट सवार थे। जिनमें दो अफ्रीकी नागरिकों सहित 23 अन्य टूरिस्ट घायल हो गए।
घायलों को पास के ग्रामीणों की सहायता से मांडीखेडा के अल-आफिया अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां घायलों में तीन की नाजुक हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उन्हें नूंह के हसन खां मेवाती मेडिकल के लिए रेफर कर दिया। फिरोजपुर झिरका के थाना प्रबंधक जगबीर सिंह ने बताया कि दुर्घटना के घायलों का उपचार कराया जा रहा है। हमारे सामने अभी घायलों के नाम नहीं आए हैं। पुलिस जांच में जुटी हुई है।